चरखी दादरी में क्रशर यूनियन प्रधान से फिरौती मांगने वालों ने फिर की फायरिंग
क्रशर यूनियन प्रधान सोमबीर घसोला से 10 करोड़ की फिरौती मांगने वाले बदमाशों ने आज सुबह दादरी अनाजमंडी में स्थित उनकी दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान दुकान पर बैठा एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया। क्रशर यूनियन प्रधान पर फायरिंग करने का यह दूसरा मामला है।
चरखी दादरी (प्रदीप साहू) || क्रशर यूनियन प्रधान सोमबीर घसोला से 10 करोड़ की फिरौती मांगने वाले बदमाशों ने आज सुबह दादरी अनाजमंडी में स्थित उनकी दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान दुकान पर बैठा एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया। क्रशर यूनियन प्रधान पर फायरिंग करने का यह दूसरा मामला है। फायरिंग के विरोध में आढतियों व व्यापारियों ने एकजुट होते हुए अनाजमंडी पर ताला जड़ दिया और रोष जताया। इस दौरान एसपी विनोद कुमार नेे घटनास्थल का जायजा लेते हुए आठ पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
बता दें कि दो दिन पूर्व क्रशर यूनियन के प्रधान सोमबीर घसोला से कुछ बदमाशों ने उनके प्लांट पर पहुंचकर 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी और ना देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसी मामले के लिए जब क्रशर संचालक गांव कलियाणा में सुलह के लिए पहुंचे तो बदमाशों ने गोलियां चलाते हुए दो क्रशर संचालकों को घायल कर दिया था। हालांकि यह मामला शांत भी नहीं हुआ कि बाइक सवार दो बदमाशों ने आज सुबह क्रशर यूनियन प्रधान की अनाजमंडी स्थित दुकान पर फिर से फायरिंग की। कई राउंड फायरिंग में दुकान पर बैठा एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 6 खाली खोल बरामद किए। वहीं आढतियों ने एकजुट होते हुए फायरिंग के विरोध में
अनाजमंडी पर ताला जड़ दिया और रोष जताया।
फायरिंग की वारदात स्थल पर पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने पहुंचकर आढतियों से चर्चा करते हुए घटना की निंदा की। साथ ही उन्होंने इस मामले में गृह मंत्री अनिल विज से फोन पर बात करके जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही। क्रशर यूनियन प्रधान सोमबीर घसोला ने बताया कि बदमाशों द्वारा दूसरी बार उस पर हमला करने का प्रयास किया गया है। ऐसा ही रहा तो बदमाशों के हौंसलें बुलंद रहेंगे और अपराधि लगातार वारदात करते रहेंगे। आढति यूनियन के प्रधान रामकुमार रिटोलिया ने कहा कि बदमाश लगातार गोलियां चला रहे हैं, पुलिस कुछ नहीं कर रही। ऐसे में व्यापारियों की सुरक्षा ही नहीं रहेगी तो वे क्या करेंगे। पुलिस की नाक तले अनाजमंडी में बदमाश आराम से फायरिंग करके फरार हो गए।
आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड : एसपी
एसपी विनोद कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों पर झाड़ लगाई। एसपी ने बताया कि मंडी में तैनात आठ पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले की वे जांच करेंगे, अगर कोई अधिकारी की गलती है तो कड़ा एक्शन लिया जाएगा। कुछ बदमाशों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।