दिन दहाड़े गार्ड की जेब से उड़ाए ₹50000 प्लानिंग के साथ आये थे चोर?
Thieves had come with ₹ 50000 planning blown out of the guard s pocket in broad daylight
Western Delhi(Sanjay Singh):थाना राजौरी गार्डन के अंतर्गत जेब से ₹50000 निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित सुरजीत सिंह जोकि इंडियन बैंक राजोरी गार्डन शाखा में कार्यरत हैं उन्होने बता या कि वह पंजाब नेशनल बैंक से ₹70000 निकासी करके आ रहे थे। जिस पर की उन्हें एक साइकिल सवार ने टक्कर मारी।टक्कर मारने के दौरान उनके दोनों पैरों में साइकिल का अगला पहिया फंसा दिया। इसको देख कर कुछ लोग वहां पर एकत्रित हो गए और साइकिल वाले को धमकाने लगे तथा सुजीत सिंह के साथ चिपक कर खड़े हो गए।
थोड़ी देर बाद सुरजीत सिंह साइकिल सवार को भला बुरा कह कर अपने बैंक की ओर चले। रास्ते में उन्हें पता चला कि उनके जेब से ₹50000 की रकम गायब है। इस पर तुरंत उन्होंने112 पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसके पश्चात थाना राजौरी गार्डन में मुकदमा दर्ज किया गया। खबर लिखे जाने तक पीड़ित ने बताया कि किसी पुलिस अधिकारी ने उनसे संपर्क नहीं किया।