रोहतक जिले में डेंगू के 129 मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

उन्होंने कहा कि डेंगू की जांच के लिए 20 से ज्यादा टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि शहर हो या फिर गांव डेंगू के मामले हर जगह बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कलानोर क्षेत्र के कुछ गांव में डेंगू के मामले ज्यादा बढ़ रहे हैं इसलिए स्पेशल टीम को वहां पर लोगों की जांच के लिए लगा दिया गया है।

रोहतक || जिले में अब तक डेंगू के 129 मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा चौंकाने वाला है इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत प्रभाव से आदेश दिए हैं कि जहां-जहां पर डेंगू के मामले पाए जा रहे हैं वहां पर लोगों की जांच की जाए। जानकारी के अनुसार सीएमओ अनिल बिरला ने बताया कि अब तक डेंगू के 129 मामले सामने आए हैं जो लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू की जांच के लिए 20 से ज्यादा टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि शहर हो या फिर गांव डेंगू के मामले हर जगह बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कलानोर क्षेत्र के कुछ गांव में डेंगू के मामले ज्यादा बढ़ रहे हैं इसलिए स्पेशल टीम को वहां पर लोगों की जांच के लिए लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि शरीर पर लाल दाने, सिर में दर्द और बुखार होना डेंगू के लक्षण है और तुरंत प्रभाव से इसकी जांच नजदीकी सरकारी अस्पताल में कराए। उन्होंने यह भी बताया कि निजी अस्पतालों में भर्ती हो रहे डेंगू के मामलों पर भी विभाग की निगाह है और सभी निजी अस्पतालों को डेंगू की रिपोर्ट सरकारी विभाग में देनी होगी। उन्होंने कहा कि ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है उन्होंने यह भी बताया कि जिन घरों में लारवा पाया जाता है उन घरों में नोटिस दिए जा रहे हैं। इसके अलावा गांव में ग्राम पंचायत व शहर में नगर निगम द्वारा बगिंग करवाई जा रही है।