हरियाणा के अंबाला में चार हैंड ग्रेनेड मिलने से मचा हड़कंप
अंबाला जिला के शहजादपुर इलाके में पुलिस को हेंड ग्रेनेड मिले है लोकल पुलिस को कुछ लोगों ने सूचना दी थी कि एक मैदान में कुछ एक्सक्लूसिव चीज पड़ी है जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जगह का जायजा लिया।
अंबाला || अंबाला के शहजादपुर इलाके में हेंड ग्रेनेड होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने शक के आधार पर बम डिस्पोजल टीम को बुलाया तो प्लास्टिक की पाइप में 4 जिन्दा कारतूस मिले। जिसे बम डिस्फोजल टीम ने डिस्पोज किया। अंबाला पुलिस ने बताया कि ये हेंड ग्रेनेड विदेश से बने हुए है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच करेगी कि आखिर ये हेंड ग्रेनेड कहा से आए और किस चीज के लिए इस्तेमाल होने वाले थे।
अंबाला जिला के शहजादपुर इलाके में पुलिस को हेंड ग्रेनेड मिले है लोकल पुलिस को कुछ लोगों ने सूचना दी थी कि एक मैदान में कुछ एक्सक्लूसिव चीज पड़ी है जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जगह का जायजा लिया।
इस मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ विक्रांत ने बताया कि उन्हें मैदानी इलाके में हेंड ग्रेनेड होने की सूचना मिली थी मौके पर पहुँचने पर उन्हें एक प्लास्टिक की पाइप दिखी जोकि दोनों तरफ से बंद थी। पुलिस ने शक के आधार पर बम डिस्पोजल टीम को बुलाया जिसके बाद उन्हें पाइप में 4 जिन्दा हेंड ग्रेनेड बरामद हुए। जिसे बम डिस्पोजल टीम ने डिस्पोज कर दिया है। पुलिस ने बताया कि हेंड ग्रेनेड विदेश के बने हुए है। हालांकि गनीमत ये रही कि ये हेंड ग्रेनेड मैदानी इलाके में पाए गए है।