निर्दोष नागरिकों व मासूम बच्चों की खौफनाक हत्याओँ पर रोक लगे !

भिवानी || विभिन्न जन संगठनों किसान सभा , सीटू , जनवादी महिला समिति , डी वाई एफ आई व एस एफ आई ने संयुक्त रूप से शहर में प्रदर्शन करके भारत सरकार से मांग की है कि वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके इजराइल हमास युद्ध बंद करवाए , इजराइल द्वारा गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी बच्चों व निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्याओं को बंद करवाए|

भिवानी || विभिन्न जन संगठनों किसान सभा , सीटू , जनवादी महिला समिति , डी वाई एफ आई व एस एफ आई ने संयुक्त रूप से शहर में प्रदर्शन करके भारत सरकार से मांग की है कि वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके इजराइल हमास युद्ध बंद करवाए , इजराइल द्वारा गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी बच्चों व निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्याओं को बंद करवाए , इस मामले में यूनओ प्रस्ताव को लागू करवाए । इसके लिए सभी संगठन स्थानीय ठाकुर बीरसिंह पार्क में इकठ्ठे हुए , कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल ने की तथा मंच संचालन रिटायर्ड बिजली बोर्ड एक्शन सज्जन कुमार सिंगला ने किया ।

प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के कामरेड ओमप्रकाश , सीटू जिला प्रधान रामेहर सिंह व जनवादी महिला समिति की जिला सचिव बिमला घनघस ने कहा कि इजराइल अमेरिका की शह पर हमेशा फिलिस्तीनियों के वाजिब अधिकारों को कुचलता आया है , उनकी बस्तियों को उजाड़कर स्वयं कब्जा करता रहा है तथा उनकी हत्याएं करवाता रहा है , अब हमास के अतिवादी हमले का सहारा लेकर गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी बच्चों व निर्दोष नागरिकों की हत्याएं कर रहा है , वहां नागरिकों की घेराबंदी करके बिजली , पानी , इंधन व खाद्द पदार्थों को नहीं जाने दे रहा है । इस हमले में लाखों फिलिस्तीनी बेघर होकर भूखे प्यासे मर रहे हैं । हमें बहुत दुख है कि भारत सरकार इस बर्बर हमले को रोकने की बजाए इजराईज अमेरिका नीति का समर्थन कर रही है और परम्परागत रूप से फिलिस्तीनियों की जायज मांगों से पीछे हट रही है । भारत सरकार ने यून ओ प्रस्ताव में अनुपस्थित रह कर अपनी फिलिस्तीनी पक्षधरता की नीति छोड़ दी है। यह देश हित में नहीं है । उन्होंने कहा कि भारत यूनओ प्रस्ताव को लागू करवाने में अपनी भूमिका अदा करे । प्रदर्शनकारी ठाकुर बीर सिंह पार्क से शुरू होकर हांसी गेट , घण्टाघर होते हुए वापिस हांसी गेट प्रदर्शन समाप्त किया ।