बुराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिल्डिंग मटेरियल कि दुकान में चोरी |
थाना इलाके के वेस्ट कमल विहार पंप हाउस के पास रात करीब 2:30 बजे चोर ने दुकान के अंदर चोरी की वारदात को दिया अंजाम दो ट्रैक्टर की बैटरी आ नगदी और ऑफिस में रखा सामान लेकर चोर फरार
Delhi || Abhay || राजधानी दिल्ली में चोरों के हौसले किस कदर बुलंद है इसकी एक बानगी दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके के कमल विहार पंप हाउस के पास देखने को मिली जहां बीती रात बुराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंप हाउस रोड पर एक बिल्डर की दुकान में एक चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है जो चोर सीसीटीवी फुटेज में भी साफ देखा जा सकता है. बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में से चोर ने दो ट्रैक्टर की बैटरिया, कुछ कैश रुपए और ऑफिस में रखा हुआ सामान चोरी किया और फरार हो गया. वारदात रात करीब 2:30 बजे की है सीसीटीवी फुटेज में आप भी देखें कि किस तरीके से गेट कूदकर या चोर बिल्डिंग मेटेरियल के दुकान के अंदर दाखिल होता है तकरीबन 45 मिनट तक इस दुकान के अंदर रहकर चोरी की वारदात को इस चोर ने अंजाम दिया और अकेले ही दो ट्रैक्टरों की बैटरी चोरी की ऑफिस में रखें हजारों रुपए और कुछ सामान लेकर यहां से फरार हो गया |
सुबह पीड़ित बिल्डर द्वारा सौ नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी गई. उसके बाद लोकल थाने को मामला ट्रांसफर किया गया तो कोई भी पुलिसकर्मी बिल्डर की दुकान पर नहीं आया. बिल्डर ने जब लोकल पुलिस से संपर्क किया तो कहा गया कि आप खुद थाने आइए और बताइए क्या मामला है. बिल्डर जब थाने पर पहुंचा तो बताया गया कि सर्वर डाउन है आप किसी भी साइबर कैफे से FIR दर्ज करवा दीजिए.बिल्डर ने एक निजी दुकान में इंटरनेट से FIR दर्ज करवाई. उसके बावजूद भी पुलिस सीसीटीवी लेने तक दुकान पर नहीं आई है.आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जो दिल्ली पुलिस दुकान तक आने का कष्ट नहीं उठा रही है वह दिल्ली पुलिस कैसे चोरों तक पहुंचेगी.