15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमाघर...
15 अक्टूबर से सिनेमाघर खोले जाएंगे, जिसको लेकर सिनेमाघर के संचालकों ने विशेष तैयारियां कर ली हैं. केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से देश में सिनेमा हॉल्स, थियेटर, मल्टीप्लेक्स 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी है. हालांकि सिनेमाघरों में कोरोना की वजह से लगी पाबंदियों के चलते शायद कम ही टिकट बिक पाएंगे |
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || सिनेमाघरों के संचालक अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए कई अहम कदम उठाने जा रहे हैं, जिसमें सिनेमाघरों में एंट्री करने पर हर शख्स की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और बिना लक्षण वालों को ही प्रवेश मिलेगा. हालांकि ऑनलाइन टिकट की सुविधा भी रहेगी, ताकि कम से कम लोग एक-दूसरे के संपर्क में आएं ।फिल्म के दौरान लोगों को हर समय मास्क लगाना अनिवार्य होगा. वहीं एक शो खत्म होने के बाद पूरा हॉल सैनिटाइज होगा, तभी दूसरा शो शुरू होगा. इस वजह से सिनेमाघरों में एक दिन में 3 से 4 शो ही दिखाए जा सकेंगे |
लॉकडाउन के बाद बंद पड़े सिनेमाघरों को आर्थिक नुकसान के साथ ही बड़ी संख्या में रोजगार का नुकसान भी पूर्णबंदी की वजह से हुआ है. मिराज सिनेमा के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित ने बताया, 'पिछले 7 महीने में सिनेमा इंडस्ट्री को खासा नुकसान हुआ है. अनुमान लगाएं तो करीब 1500 करोड़ रुपये का हर महीने का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया, 'हमने सिनेमाघर में बदलाव किए हैं, सरकार की गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. वहीं एक सीट छोड़कर लोगों को बिठाया जाएगा, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके. हर शो के बाद सैनिटाइजेशन कराया जाएगा और 15 से 20 मिनट के लिए बंद रहेगा. इसके बाद अगला शो शुरू होगा |
कोरोना प्रोटोकॉल के तहत इन सभी सिनेमाघरों को खोला जाएगा. मिराज सिनेमाज ने भी इसकी तैयारियां कर ली हैं.अब जो भी आप काउंटर से खरीदते हैं, वह पैक्ड रहेगा. अब क्यूआर कोड स्कैन करके खाना ऑर्डर कर सकेंगे। अपनी सीट पर बैठे ही क्यूआर कोड स्कैन करके खाना ऑर्डर कर सकेंगे। साथ ही काउंटर पर भी क्यूआर कोड स्कैन की सुविधा उपलब्ध रहेगी ताकि एक दूसरे के संपर्क में लोग कम आए। साथ ही सिनेमाघरों के सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए दस्तानें, जूते, मास्क, पीपीई किट आदि का प्रावधान किया गया है.सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के लिए अब सिनेमाघरों में पिक्चर के बीच में होने वाले इंटरवल की समय सीमा बढ़ा दी है। जहां पहले 10 से 15 मिनट तक इंटरवल होता था तो वहीं अब 25 से 30 मिनट तक इंटरवल होगा ताकि लोग आराम से रिफ्रेश हो सके ।