खंडहर इमारत की दीवार भरभरा कर मजदूरों पर गिरी।

खंडहर इमारत की दीवार भरभरा कर मजदूरो पर गिरी जिस वजह से दीवार के नीचे 4 मजदूरो के फंसे होने की सुचना मिली और मौके पर रेस्क्यू किया गया जिसके बाद दो मजदूरो को सुरक्षित निकला गया जबकि हादसे में दो की मौके पकर ही मौत हो गई। यह घटना उद्योग विहार फेस 1 के प्लाट नंबर 257 के पास हुआ जहां खंडहर फैक्ट्री को तोड़ने का काम चल रहा था।

खंडहर इमारत की दीवार भरभरा कर मजदूरों पर गिरी।

Delhi (Riya Sharma) || साइबर सिटी के उद्योग विहार में एक खंडहर फेक्ट्री की दीवार गिरने से 3 से 4 मजदुरो के दबने की आशंका जताई जा रही है। दीवार गिरने की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ, फायर विभाग की टीमें मौके पर पहुच गई और राहत एवम बचाब मे जुट गई। मौके पर पहुची टीमो ने दो मजदूरों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जबकि दो मजदूर की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई।

मौके पर पहुचे गुरुग्राम के डीसी निशांत यादव की माने तो पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। फेक्ट्री पूरी तरह से जर्जर बताई जा रही है। इसमें तोड़फोड़ का कार्य चल रहा था। दीवार किस कारण से गिरी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। टीमो का गठन कर दिया गया है। इस हादसे में मारे गए दोनों मजदूरों और घायलो के परिवार को मुआवजा देने की प्रकिया भी की जा रही है। इस मामले में ठेकेदार की भूमिका की भी जांच के आदेश दे दिए गए है। जो भी दोषी पाया जाएगा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी

उद्योग विहार में फेक्ट्री तोड़ने के दौरान हुए हादसे में दो मजदूरों की असामयिक हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए है। बिना सुरक्षा उपकरण के ठेकेदार अक्सर मजदूरों की जिंदगी से खिलवाड़ करते है और जिला प्रशाशन खाना पूर्ति कर ऐसे ठेकेदारों पर कार्रवाई के नाम पर निर्देश दे इतिश्री कर लेता है।