विधायक नैना चौटाला के हलके का गांव दातौली की गलियां बनी गंदे पानी के तालाब!
चरखी दादरी || जजपा की बाढड़ा विधायक नैना चौटाला के हलके का गांव दातौली की गलियां गंदे पानी के तालाब में तब्दील हैं। ग्रामीणों को जहां ऐसी गलियों से होकर शमशान घाट में पहुंचना पड़ रहा है वहीं नौनिहालों को गंदे पानी से होकर स्कूल पहुंचने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
चरखी दादरी || जजपा की बाढड़ा विधायक नैना चौटाला के हलके का गांव दातौली की गलियां गंदे पानी के तालाब में तब्दील हैं। ग्रामीणों को जहां ऐसी गलियों से होकर शमशान घाट में पहुंचना पड़ रहा है वहीं नौनिहालों को गंदे पानी से होकर स्कूल पहुंचने पर मजबूर होना पड़ रहा है। हालांकि ग्रामीण दो वर्ष से अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों तक समाधान बारे अरदास कर चुके हैं बावजूद इसके कोई समाधान नहीं हुआ। गांव की पंचायत एक बार फिर से डीसी के दरबार पहुंची और समाधान की मांग उठाई।
गांव दातौली की सरपंच सुनीता देवी की अगुवाई में मंगलवार को गांव की पंचायत डीसी मनदीप कौर से मिलने पहुंची और अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। ग्रामीणों ने डीसी को सौंपे ज्ञापन मंे बताया कि गांव की अधिकांश गलियां कच्ची हैं और पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध नहीं होने के कारण गंदे पानी के तालाब में तबदील हो गई हैं। इसी रास्ते से बच्चों को स्कूल जाने के लिए गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है तो शमशान घाट का रास्ता भी गंदे पानी भेंट चढ़ चुका है। ग्रामीणों के अनुसार कई बार विधायक व अधिकारियों से अवगत करवाया, सीएम विंडो पर भी शिकायत भेजी गई बावजूद इसके कोई समाधान नहीं हुआ। सरपंच व पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार व प्रशासन से उनके गांव की सुध लेते हुए ठोस समाधान की मांग उठाई।