केंद्र की सत्ता पार्टी देश-प्रदेश में मजहब व धर्म के नाम पर लड़वा रही : सोरखी

पार्टी के संगठन में 50 फीसदी युवाओं की भागेदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसी कड़ी में जिला स्तर पर संगठनात्मक मीटिंगों में लेते हुए फीडबैक लिया जा रहा है। प्रदेश व केंद्र में सत्ता परिवर्तन का लक्ष्य रखते हुए बूथ स्तर पर निष्क्रय कार्यकर्ताओं को दोबारा जोड़ा जाएगा।

चरखी दादरी || नूंह में दो समुदायों के बीच हुई घटना को बहुजन समाजपार्टी ने निंदनीय बताते हुए केंद्र सरकार को दोषी ठहराया और आपसी भाईचारे को खराब करने का आरोप लगाया। बसपा प्रदेशाध्यक्ष राजबीर सोरखी ने कहा कि केंद्र की सत्ता पार्टी देश-प्रदेश में मजहब व धर्म के नाम पर लड़वा रही है। पार्टी की लोकल टीम से फीडबैक लेकर पार्टी नेता वहां के हालातों को लेकर फील्ड में उतरेगी और आपसी भाईचारा कायम करने की दिशा में काम करेगी।

दरअसल बसपा प्रदेशाध्यक्ष राजबीर सोरखी सोमवार को चरखी दादरी के रविदास मंदिर में पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंग लेने पहुंचे थे। इस दौरान बसपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में बैठी सत्ता पार्टी देश-प्रदेश में मजहब व धर्म के नाम पर लड़वाकर अपना स्वार्थ साधने का काम कर रही है। नूंह की घटना के बाद बने हालातों को देखते हुए प्रदेश की जनता को भी कानून का पालन करना चाहिए। मेवात की टीम के साथ घटना को लेकर पार्टी फीडबैक लेगी और पार्टी भाईचारा कायम करने को लेकर मैदान में उतरेगी।

वहीं पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए राजबीर सोरखी ने कहा कि बसपा हरियाणा में अपना जनाधार बढ़ाएगी और सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठन में शामिल करेंगे। पार्टी के संगठन में 50 फीसदी युवाओं की भागेदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसी कड़ी में जिला स्तर पर संगठनात्मक मीटिंगों में लेते हुए फीडबैक लिया जा रहा है। प्रदेश व केंद्र में सत्ता परिवर्तन का लक्ष्य रखते हुए बूथ स्तर पर निष्क्रय कार्यकर्ताओं को दोबारा जोड़ा जाएगा। वहीं बसपा का हरियाणा में गठबंधन को लेकर कहा कि गठबंधन बारे फैसला हाईकमान करेगा और फैसला अनुसार पार्टी के कार्यकर्ता फील्ड में उतरेंगे।