मकान खाली करते समय गिरी मकान की छत, 2 घायल।
भलस्वा डेरी थाना इलाके के मुकुंदपुर के कपिल विहार में मकान खाली करते हुए मकान की छत ही गिर गई। जहां मकान मालिक सहित दो लोग हुए घायल हो गए, आनन-फानन में घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भेजा गया।
Delhi || Rakesh Kumar || भलस्वा डेरी थाना इलाके के मुकुंदपुर के कपिल विहार में मकान खाली करते हुए मकान की छत ही गिर गई। जहां मकान मालिक सहित दो लोग हुए घायल हो गए, आनन-फानन में घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भेजा गया। घायलों में से एक की हालत काफी गंभीर है। जैसी ही पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली पुलिस मौके पर पहुंचकर इस पुरी घटना की जांच में जुट गई है।
दरअसल मकान मालिक कुछ लेबरों के साथ मकान खाली कर रहे थे तभी अचानक मकान की छत भरभरा कर गिर पड़ी जिसके नीचे मकान मालिक और लेवर दब गए जिनको तुरंत आनन-फानन में बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज जारी है बताया जा रहा है कि घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।