गांव-गांव में जो पहले आपसी प्रेम भाईचारा था, अब नहीं रहा : धर्मबीर सिंह
दरअसल सांसद धर्मबीर सिंह दादरी के बाढड़ा हलका के गांव चांगरोड में जनसंवाद के दौरान पहुंचे थे और मीडिया से बात की। सांसद ने कहा कि समाज को एकजुट कर भाईचारा कायम करना जरूरी है। दोबारा से समाज का तानाबाना कायम करना होगा ताकि भविष्य में कोई दुविधा ना हो और थाना-तहसीलों के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ें।
चरखी दादरी || नूंह हिंसा मामले को लेकर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से भाजपा भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने बड़ा बयान दिया है। बोले कि नूंह मामले के बाद से हरियाणा ही नहीं बल्कि देशभर में भाईचारा टूटना शुरू हो गया। गांव-गांव में जो पहले आपसी प्रेम भाईचारा था, अब नहीं रहा। मौजिजों को आगे आकर पहल करनी होगी ताकि पहले जैसा भाईचारा कायम हो सके। लोगों को भी आपस में मिलजुलकर रहना होगा और अफवाहों से बचना होगा। दरअसल सांसद धर्मबीर सिंह दादरी के बाढड़ा हलका के गांव चांगरोड में जनसंवाद के दौरान पहुंचे थे और मीडिया से बात की। सांसद ने कहा कि समाज को एकजुट कर भाईचारा कायम करना जरूरी है। दोबारा से समाज का तानाबाना कायम करना होगा ताकि भविष्य में कोई दुविधा ना हो और थाना-तहसीलों के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ें। सांसद ने कई गांवों में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन किए और जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जनसमस्याएं सुनते हुए समाधान बारे अधिकारियों को निर्देश दिए।
सांसद धर्मबीर ने कहा कि आज प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा सभी विकास कार्यों को आनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से करवाया जा रहा है। जिसका सीधे रूप से पूरा पैसा विकास पर खर्च हो रहा है और आमजन को फायदा मिल रहा है। सांसद ने पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि गांव में जो भी जनसमस्याएं है उनको प्रस्ताव पारित कर आनलाइन करवाएं ताकि जल्द समाधान हो सके।