आम आदमी पार्टी की हुई जीत , MCD को लेने पड़े ये कदम।
Delhi: ( Rakesh Kumar ) || दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर विधानसभा के C2 /H ब्लॉक ग्राउंड आयानगर में भ्रष्ट कोंग्रेसी पूर्व पार्षद व बीजेपी की निगम सरकार द्वारा कॉलोनी की लाखो आबादी के बीचों - बीच बनाये गये कूड़े के खत्ते के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल व आमरण अनशन पर बैठे आप नेता रमेश अम्बावता व वॉर्ड अध्यक्ष गजराज के नेतृत्व में आंदोलन में साथ निभाने वाले व स्थानीय जनता व समर्थकों का हौसला बढ़ाने के लिये दिल्ली आम आदमी पार्टी के MCD प्रभारी व राजेंद्र विधानसभा के विधायक दुर्गेश पाठक भी छेत्रिय विधायक करतार सिंह तंवर के साथ धरना स्थल पर पहुचे, जहां उन्होंने आप व जनता की जीत पर खुसी जाहिर की ओर कहा आखिर कूड़ा नगर निगम को हटाना पड़ा यह बड़ी जीत जनता की हुई, नगर निगम को झुकना पड़ा।
दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के हर मुद्दों पर अपनी आवाज़ उठाती है और जनता का साथ हमारे साथ रहता है। आयानगर वार्ड की जनता आप नेता रमेश अम्बावता के साथ खड़ी दिखती है और यह आंदोलन जनता से जुड़ा आंदोलन है। हमारी लड़ाई काफी समय से थी लेकिन पिछले 4 दिनों से धरने पर बैठने से प्रसाशन की नीद उड़ गई थी जिस कारण उनको 4 वें दिन कूड़ेदान को हटाना पड़ा और पार्क को साफ सुधरा बनाया। जनता की जीत हुई और जिस प्रकार से भारी संख्या में जनता यहां समर्थन के लिए पहुंची है लगता है, आम आदमी पार्टी के साथ आयानगर वार्ड पूरी तरह से खड़ा हुआ है, आप नेता रमेश अम्बावता व उनकी टीम की इस जीत पर उनको बधाई व जनता को धन्यवाद दिया।