नरेला में बेखौफ बदमाशो ने घर के बाहर खड़े युवक की गोली मारकर हत्या...
नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार शाम एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले दर्ज कर वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। शुरुआती जांच में पुलिस आपसी रंजिश की आशंका लग रही है जिसमे।गोगी गैंग का हाथ होने की आशंका है।
नरेला (ब्यूरो रिपोट) || घर के बाहर खड़े युवक की गोली मारकर हत्या 3 से 4 गोली मारी बाइक सवार बदमाशों ने | पुलिस को आपसी रंजिश की आशंका | म्रतक युवक की पहचान रवि के रूप में हुई है। वह खेड़ा खुर्द इलाके में परिवार के साथ रहता था। सोमवार शाम पुलिस को रवि पर अज्ञात बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां मारने की जानकारी मिली मौके पर पहुँची पुलिस को रवि खून से लथपथ हालात में पड़ा मिला आसपास 3 से 4 कारतूस के खोल भी पड़े मिले पुलिस के आला अधिकारियों की माने तो रवि पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
रवि के पिता की माने तो रवि घर के बाहर खड़ा था तभी घर के बाहर गोली चलने की आवाजें सुनाई थी। जब वह बाहर आये रवि घर के बाहर खून से लथपथ हालात में पड़ा था। पुलिस को वारदात की जानकारी देकर गाड़ी से बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया था। डॉक्टरों ने रवि को मर्त घोषित कर दिया था।वारदात के वक़्त तीन से चार बदमाश बाइक पर आये थे,जिन्होंने रवि को घर से बाहर खड़ा देखकर उसपर गोलियां चला दी थी।
सूत्रों की मानें तो वह परवेज़ मान का करीबी था। वह मान के लिए आर्थिक रूप से काफी सहायता भी करता रहता था। उसको मान के दुश्मन कई बार ऐसा करने से मना भी कर चुके थे। लेकिन रवि उनकी बातों को अनसुना कर दिया करता था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की जल्द ही गिरफ़्तारी कर ली जाएगी पुलिस पूरे मामले को गैंग वार की बाहर से भी देख रही है क्योंकि परवेज मान की दुश्मनी कई बड़े गैंगस्टरों से भी हो गई थी। इस पूरे मामले में पुलिस तिहाड़ जेल में बैठे गोगी समेत कुछ अन्य बदमाशों पर भी शक जाहिर कर रही है।