हेल्थकेयर वर्कर बोर्ड गठित कर आरएमपी चिकित्सकों को सूचीकृत की मांग तेज

उन्होंने कहा कि आरएमपी चिकित्सक केवल सरकार से प्राथमिक चिकित्सा का अधिकार मांग रहे है, ताकि उनका रोजगार बचा रहे। इसको लेकर विधानसभा में कानून पास हुआ है और सरकार ने पिछले प्लान में आरएमपी चिकित्सकों को सूचीकृत किये जाने के लिए हरियाणा हेल्थ केयर वर्कर बोर्ड का गठन भी किया था।

रादौर || चुनाव नजदीक आते ही अब एक बार फिर आरएमपी एवं अनुभवी चिकित्सक एसोसिएशन द्वारा सरकार से हरियाणा हैल्थ केयर वर्कर बोर्ड का गठन कर उन्हें सूचीकृत किये जाने की मांग तेज कर दी है। आज रादौर में एसोसिएशन से जुड़े मुख्य पदाधिकारियो की एक बैठक प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष डॉ. ऋषिपाल सैनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में  सरकार से उनकी मांग को जल्द पूरा किये जाने के अलावा आगामी दिनों में एक बड़ा कार्यक्रम किये जाने पर भी चर्चा हुई। बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. ऋषिपाल सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है। लेकिन आरएमपी चिकित्सकों की लंबित मांग को अभी तक पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि आरएमपी चिकित्सक केवल सरकार से प्राथमिक चिकित्सा का अधिकार मांग रहे है, ताकि उनका रोजगार बचा रहे। इसको लेकर विधानसभा में कानून पास हुआ है और सरकार ने पिछले प्लान में आरएमपी चिकित्सकों को सूचीकृत किये जाने के लिए हरियाणा हेल्थ केयर वर्कर बोर्ड का गठन भी किया था। उन्होंने कहा कि बोर्ड के पुन: गठन के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से भी इस बारे में रादौर कार्यक्रम के दौरान चर्चा की थी। इसलिए उनकी मांग है कि सरकार  सूचीकृत किये जाने का कार्य जल्द शुरू कर आरएमपी चिकित्सकों को राहत दे।