पुलिस चौकी के पास चल रहा था देह व्यापार का कारोबार, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने किया भंडाफोड...

The business of prostitution was going on near the police post the Anti Human Trafficking Cell busted

पुलिस चौकी के पास चल रहा था देह व्यापार का कारोबार, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने किया  भंडाफोड...

Uttrakhand(Manoj Haldar) : देवभूमि उत्तराखंड के काशीपुर में जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने एक होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है । यहां एक होटल में सेक्स रैकेट की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने छापा मारकर होटल से डेढ़ दर्जन से अधिक युवक युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। कुंडा थाना क्षेत्र की मण्डी पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर होटल पैराडाइज स्थित है । एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल रुद्रपुर की टीम ने इंस्पेक्टर बसंती आर्य के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस की मदद से होटल में छापा मारा । इस दौरान टीम ने होटल में डेढ़ दर्जन से ज्यादा युवक युवतियो को पकड़ लिया ।


टीम ने सभी को हिरासत में लेकर कुंडा थाना ले गयी । प्रभारी इंस्पेक्टर बसंती आर्य ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम को काफी समय से लिखित और मौखिक रूप से होटल में रैकेट की शिकायत मिल रही थी । शिकायत पर आज छापा मारकर होटल से दर्जनभर के आसपास युवतियों तथा दर्जन भर से अधिक युवकों को पकड़ा गया है । उन्होंने कहा कि होटल के मालिक की संलिप्तता पाई गयी है , इसकी भी जांच की जा रही है । उन्होंने कहा कि कुछ लोग होटल के रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए आए हुए थे ऐसे लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि होटल में जो लोग अवैधानिक रूप से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम बनी हुई है जोकि जिले भर में इस तरह की शिकायत आने पर छापामार कार्रवाई करती है ।