धर्मनगरी वृन्दावन में नहीं रुक रहा देह व्यापार का धंधा...
मथुरा वृन्दावन धर्म नगरी में नहीं रुक रहा देह व्यापार का धंधा जबकि मथुरा पुलिस के द्वारा समय-समय पर हाईवे पर स्थित ढाबा होटलों और गेस्ट हाउसों पर सघन चेकिंग के दौरान आ रही है वेश्यावृत्ति होने की घटनाए इसी के तहत आज मथुरा कोतवाली के स्टेट बैंक के समीप हीरा कॉन्टिनेंटल में सी ओ सिटी के नेतृत्व में की अचानक चेकिंग पुलिस को देखते ही होटल में हड़कम्प मच गया क्यो की होटल में चल रहा था |
मथुरा (मदन सारस्वत) || मथुरा वृन्दावन धर्म नगरी में नहीं रुक रहा देह व्यापार का धंधा जबकि मथुरा पुलिस के द्वारा समय-समय पर हाईवे पर स्थित ढाबा होटलों और गेस्ट हाउसों पर सघन चेकिंग के दौरान आ रही है वेश्यावृत्ति होने की घटनाए इसी के तहत आज मथुरा कोतवाली के स्टेट बैंक के समीप हीरा कॉन्टिनेंटल में सी ओ सिटी के नेतृत्व में की अचानक चेकिंग पुलिस को देखते ही होटल में हड़कम्प मच गया क्यो की होटल में चल रहा था देह व्यापार का गोरख धंधा पुलिस ने मौके से महिला सहित 3 को किया गिरफ्तार और अश्लील आपत्तिजनक सामग्री की बरामद 3 को भेजा कोतवाली हो रही कार्यवाही जबकि लगभग 1 महीने के दौरान मथुरा पुलिस ने जो सघन चेकिंग अभियान चला रखा है उसके तहत हाईवे पर स्थित ढाबों पर और स्पा सेंटर में और होटलों में वेश्यावृत्ति का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है और ये सारा खेल दलालो के माध्यम से किया जा रहा है |
मामला शहर के प्रतिष्ठित होटल हीरा कॉन्टिनेंटल का है जहां कुछ दिनों पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते एक लड़की ने आत्महत्या की थी वही आज पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान होटल से वेश्यावृत्ति के आरोप में दो युवक व एक युवती को रंगे हाथ पकड़ा है।जबकि मथुरा जिले में होटल व ढाबों में वेश्यावृत्ति का यह कोई नया मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार आला अधिकारियों की सघन चेकिंग में वेश्यावृत्ति का मामला सामने आया है। अधिकांश देखा जाता है कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के चलते कुछ मामलों पर परदा डाल दिया जाता है लेकिन नवागत क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार सिंह ने जब से कमान संभाली है तब से लेकर अभी तक उन्होंने 3 मामलों का खुलासा किया है जिसमें मोती मंजिल स्थित एक स्पा सेंटर का मामला था जिसमे ऐसा ही धंधा चल रहा था दूसरा कोसीकला का है जहाँ से 4 महिलाओं को हिरासत में लिया गया था तो वही आज शहर के प्रतिष्ठित एक होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है जबकि बताया जा रहा है कि युवक मथुरा के है और महिला दिल्ली की बताई जा रही है सवाल ये भी है कि महिला इतनी दूर से मथुरा आती कैसे हैं और दूसरी बड़ी बात ये है कि आखिर ये धंधा चला कोन रहा है जब तक पुलिस उन दलालो तक नही पहुंचेगी तब तक इस पर रोक लगाना आसान नही होगा । अब देखना होगा कि पुलिस प्रसासन ऐसे होटल आदि के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है