Delhi नरेला में मिला महिला का शव , कुत्तों नें नोंच नोंच कर खाया महिला की पहचान नहीं
नरेला में सड़क किनारे झाडिओं में संदिग्ध परिस्थितिओं में महिला का शव बरामद किया गया है | शव को कब्ज़े में लेकर महिला की पहचान करने का प्रयास कर कर रही है।
Delhi (Vanshikha Nagal) : दिल्ली में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, राजधानी दिल्ली के नरेला में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, नरेला सड़क किनारे झाडिओं में संदिग्ध परिस्थितिओं में महिला का शव बरामद किया गया है, शव के काफी हिस्सों को कुत्तो द्वारा खा लिया गया है, वहीं बताया जा रहा है की ये शव काफी दिन पुराना है, मौके पर पुलिस बल मौजूद हैं और फ़िलहाल शव को कब्ज़े में लेकर महिला की पहचान करने की प्रयास कर कर रही है।
मामला पत्थर मार्किट के नज़दीक नरेला नेशनल हाईवे का है जहाँ झाडिओं में शव को डंप किया गया है, वहीं बताया जा रहा है की करीब एक दो दिन से आस पास के लोगों को शव नज़र आ रहा था परन्तु किसी ने भी पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी, वहीँ आज एक रास्ते से गुज़र रहे व्यक्ति की नज़र इस शव पर पड़ी तो उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया, मौके पर पुलिस बल सहित एम्बुलेंस मौजूद है शव को कब्ज़े में ले पोस्ट मोर्टेम के लिए भेज दिया गया है,वहीं मामले की पूरी सूचना पुलिस तहकीकात के बाद ही मिल पाएगी।