विपक्ष के घमंडिया गठबंधन को गरीबों की भूख नहीं सता की भूख की है चिंता- सांसद नायब सैनी
कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी ने कहा कि विपक्ष के घमंडिया गठबंधन को गरीबों की भूख नहीं सता की भूख की है चिंता, मानसून सत्र 2023 ने छोड़ी लोगों के दिलों पर अनोखी छाप, पीएम मोदी ने अंग्रेजों के कार्यकाल के कानूनों को बदलने का किया काम जबकि कांग्रेस और विपक्षी दलों ने बिलों पर चर्चा करने की बजाए मणिपुर मुद्दे पर मचाया बेवजह बवेला।
कुरुक्षेत्र || कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी ने मीडिया से बातचीत में तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के घमंडिया गठबंधन को गरीबों की भूख नहीं सता की भूख की चिंता है उन्होंने लोकसभा सत्र की समाप्ति पर कहा कि मानसून सत्र 2023 ने छोड़ी लोगों के दिलों पर अनोखी छाप, पीएम मोदी ने अंग्रेजों के कार्यकाल के कानूनों को बदलने का किया काम जबकि कांग्रेस और विपक्षी दलों ने बिलों पर चर्चा करने की बजाए मणिपुर मुद्दे पर मचाया बेवजह बवेला
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि घमंडिया गठबंधन द्वारा आमजन के हित में लाए गए विधेयकों पर चर्चा करने की बजाए मानसून सत्र में मणिपुर के मामले को लेकर लगातार व्यवधान डाला,लोकसभा और राज्यसभा के साथ 25 सरकारी विधेयक प्रस्तुत किए गए, इनमें से 23 विधेयक दोनों सदनों में पारित हुए, जबकि विपक्ष ने सिर्फ नारे बाजी की, वाकआउट करने के साथ-साथ महत्वपूर्ण कानून पर बहस में भाग भी नहीं लिया। पहलू यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अंग्रेजों के समय के कानूनों को बदलने का काम किया और नए विधेयक पारित करके आम नागरिकों को राहत देने का काम किया है।