अग्निपथ योजना के खिलाफ बाढड़ा में युवाओं का फूटा गुस्सा...
अग्निपथ योजना के खिलाफ बाढड़ा में युवाओं का फूटा गुस्सा, दो घंटे तक सभी मुख्य सड़कमार्ग रखे जाम, गुस्साएं युवाओं ने पहले बाढड़ा बस स्टैंड का गेट जड़ दिया, उसके बाद वे क्रांतिकारी चौक पहुंचे,युवाओं ने मुख्य चौक पर बीच सड़क बैठकर जाम लगा दिया, जिससे लोहारु, चरखी दादरी, सतनाली, भिवानी, तोशाम आदि सभी रुटो पर दो घंटे तक यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप रही।
Haryana (Pradeep Sahu): अग्निपथ योजना को लेकर बाढड़ा में शुक्रवार को युवाओं को गुस्सा फूट पड़ा । युवाओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पहले बाढड़ा बस स्टैंड का गेट बंद किया। उसके बाद वे मुख्य क्रांतिकारी चौक पहुंचे जहां उन्हांेने चारों मुख्य सड़कमार्गों पर अवरोधक डालकर जाम लगा दिया व युवा स्वयं बीच सड़क पर बैठ गए। जिसके चलते दो घंटे तक वहां यातायाता व्यवस्था पूरी तरह से ठप रही। जिससे वाहनचालकों को भी परेशानियां उठानी पड़ी। युवाओं ने तेज गर्मी के बीच भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान पूर्व सैनिक, श्योराण खाप पच्चीस के प्रधान व दूसरे सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी युवाओं के बीच और उन्होंने उनका समर्थन करते हुए शांतिपूर्वक तरीके से विरोध करने की अपील की। इस दौरान एक कार चालक द्वारा वहां से कार निकालने के प्रयास में युवाओं के साथ बहस भी देखने को मिली। लेकिन हंगामा बढ़ता देख वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया। दो घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद युवाओं ने बाढड़ा एसडीएम को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जाम हटा दिया। जिसके बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।