कथित गौ रक्षक गाय से भरी गाड़िया छोड़ने की एवज में मांग रहे थे फिरौती मामला दर्ज|
गुरुग्राम- कथित गौ रक्षकों पर लगे गाय से भरी गाड़ियों को छोड़ने की एवज में अवैध वसूली के आरोपो के तहत बिलासपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है | पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली की रहने वाली अर्चना नाम की महिला ने ब्यानं किया की उंसके पास बीती 25 अक्टूबर की देर रात अशोक और दीपक का फोन आया के आपने पति की गाय से भरी गाड़ी हमने पकड़ी है अगर इन्हें छुड़वाना चाहती हो तो अभी पंचगाव चौक पर आए |
गुरुग्राम-कथित गौ रक्षकों पर लगे गाय से भरी गाड़ियों को छोड़ने की एवज में अवैध वसूली के आरोपो के तहत बिलासपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है | पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली की रहने वाली अर्चना नाम की महिला ने ब्यानं किया की उंसके पास बीती 25 अक्टूबर की देर रात अशोक और दीपक का फोन आया के आपने पति की गाय से भरी गाड़ी हमने पकड़ी है अगर इन्हें छुड़वाना चाहती हो तो अभी पंचगाव चौक पर आए | अर्चना ने एफआईआर में दर्ज करवाया की वे जैसे ही पंचगाव चौक पर अपने अन्य रिलेटिव के साथ पहुंची तो वहां उनके पति को किसी गाड़ी में बिठाया हुआ था और उन्हें कहा गया की गाड़ियों को और उसके पति को छोड़ देंगे लेकिन उसके लिए उन्हें 31-31 हज़ार का सुविधा शुल्क देना पड़ेगा | लेकिन जब अर्चना ने इसका विरोध किया तो दीपक और अशोक ने अर्चना को वहां से भगा उंसके पति प्रवेश और उसकी भाभी के भाई राहुल के खिलाफ बिलासपुर थाने में गौ तस्करी का मामला दर्ज करवा दिया| मामले में एसीपी क्राइम की माने तो अर्चना की शिकायत पर एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज किया गया है और मामले की तफ़्तीश की जा रही है|