RTO संतोष पाल का आलीशान घर देख दंग रह गई ईओडब्लू टीम।
ईओडब्लू यानी आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम ने जबलपुर में शताब्दीपुरम स्थित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी RTO संतोष पाल के घर बुधवार को साढें दस बजें के करीब छापेमारी करने की दस्तक दी|
Delhi (Riya Sharma) || ईओडब्लू यानी आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम ने जबलपुर में शताब्दीपुरम स्थित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी RTO संतोष पाल के घर बुधवार को साढें दस बजें के करीब छापेमारी करने की दस्तक दी। आरटीओ संतोष पाल ने खुद दरवाजा खोलने आए। ईओडब्लू की टीम जब घर में पहुची तो आलीशान घर और अंदर रखा साज-सामान देखकर दंग रह गए।
ईओडब्लू के एसपी राजपूत ने कहा की आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की जारी है साथ ही एक रात की जांच पडतल में लग्जरी कार, जमीन, प्लॉट समेत करोड़ों की संपत्ति बरामद हुई है। आरटीओ पाल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई जिसके बाद कार्रवाई की गई जिसमें टीम द्वारा संतोष पाल और उनकी पत्नी के वस्तविक आय को हटाकर उनकी आय से 650 प्रतिशत अधिक की संपत्ति प्राप्त हुई जिसे देखते हुए दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं तहत एक्शन लिया गया और स्टेटमेंट लिखा गया।