शाम तक ठाकरे की खत्म हो सकती है सरकार
महाराष्ट्र की सियायत में बवाल की शुरूआत तो राज्यसभा चुनावों के नतीजों के बाद ही हो गई थी और रही-सही कसर विधान परिषद के चुनावों में बीजेपी की जीत ने पूरी कर दी |
Delhi (Vanshikha Nagal) महाराष्ट्र की सियायत में बवाल की शुरूआत तो राज्यसभा चुनावों के नतीजों के बाद ही हो गई थी और रही-सही कसर विधान परिषद के चुनावों में बीजेपी की जीत ने पूरी कर दी | इसके बाद से ही शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे का दावा है कि उनके साथ 40 विधायक हैं , इसके बाद से ही शिवसेना के दिल की धड़कने तेज हो गई और उद्धव ठाकरे के सरकार गिरने की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं |
और फ़िलहाल आई जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे इस्तीफा दे सकते हैं , बताया जा रहा है की उद्धव ठाकरे आज देर शाम इस्तीफ़े की पेशकश कर सकते है , उद्धव पहले अपने बचे हुए विधायकों और सांसदो से मुलाक़ात करेंगे उन्हें अपनी स्थिति बताएंगे , यह फैसला लेने से पहले उद्धव शरद पवार से अकेले में बैठक करेंगे | उद्धव, कांग्रेस दल के नेता बाला साहेब थोराट से भी बात कर स्थिति स्पष्ट करेंगे उद्धव मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देंगे यह शरद पवार से मुलाक़ात के बाद तय हो सकता है |