साइबर सिटी में चोरों का आतंक, दुकान का ताला तोड़ मोबाइल फोन ले हुए फरार
दुकान में चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है। सीसीटीवी में एक युवक दिखाई दे रहा है, जिसने अपने मुह को टीशर्ट से ढक रखा है। गौरव की माने तो युवक ने इत्मीनान से दुकान को खंगाला है और रिपेयर के 15 से 20 मोबाइल, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड के साथ-साथ गल्ले में रखे 35 से 40 हजार रुपए ले कर फरार हो गया है।
गुरुग्राम || साइबर सिटी में चोरों को खाकी का भय नहीं रहा। जी हां ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि सीसीटीवी में कैद चोरी की वारदात ब्या कर रही है। गुरूग्राम के देव नगर में देर रात नकाबपोश ने एक दुकान का ताला तोड़ कर वहां इत्मीनान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। दुकानदार गौरव की माने तो उसने रात लगभग साढ़े नो बजे रोजाना की तरह अपनी दुकान बढ़ा दी थी और घर चला गया था। सुबह लगभग 6 बजे राहगीर ने सूचना दी कि दुकान खुली हुई है और ताला एक तरफ गिरा हुआ है। जब वह दुकान पर पहुंचा तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है। गल्ले में रखे पैसे व 15 से 20 मोबाइल फोन गायब है। गौरव ने तुरन्त इसकी जानकारी थाना सेक्टर-9 में दी। दुकान में चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है। सीसीटीवी में एक युवक दिखाई दे रहा है, जिसने अपने मुह को टीशर्ट से ढक रखा है। गौरव की माने तो युवक ने इत्मीनान से दुकान को खंगाला है और रिपेयर के 15 से 20 मोबाइल, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड के साथ-साथ गल्ले में रखे 35 से 40 हजार रुपए ले कर फरार हो गया है। गौरव की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है। यह कोई पहली घटना नही है, जब चोरों ने किसी दुकान का शटर तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया हो। इससे पहले भी अनेक घटनाएं घटित हो चुकी है। गुरुग्राम पुलिस भले ही रात भर गस्त करने का दावा करती है, बावजूद इसके चोर वारदातो को अंजाम दे आसानी से फरार हो रहे है, जोकि पुलिस की कार्य शैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहे है।