नेपाल में इतिहास रचने को तैयार टीम इंडिया

Team India ready to create history leaves for Nepal for Karate Championship

नेपाल में इतिहास रचने को तैयार टीम इंडिया

Narkatiyagunj(Manoj Kumar Mishr):मंगलवार को नेपाल के दशरथ स्टेडियम काठमांडू मे  दिनांक 25 से 30 मई तक आयोजित होने वाली माउंट ऐवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप-2022 के लिए आज भारतीय टीम रवाना हो चुकी है। इस टिम मे अलग-अलग कैटेगरी के बिहार के कुल 10 खिलाड़ियो का चयन इंडिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन के द्वारा इंडियन टीम मे किया गया था। ये सभी खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम के साथ  भारतीय टीम के मुख्य कोच सह तकनीकी पदाधिकारी सिहान ई० राहुल श्रीवास्तव व टीम मैनेजर सेंशाई शिल्पी सोनम गए है।

श्रृष्टि भारद्वाज, बालिका वर्ग, अंडर -11, 33-किग्रा. कुमीते फाइट, स्वीटी कुमारी, बालिका वर्ग,  अंडर-14, 52 किग्रा.कुमीते फाइट,आश पाहुजा, बालिका वर्ग, अंडर -17, -74किग्रा. कुमीते फाइट, आस्था आनंद, महिला वर्ग, -45किग्रा. कुमीते फाइट, कृष राज, बालक वर्ग, अंडर -17, 45किग्रा. कुमीते फाइट, सर्फाज सिद्दिकी, बालक वर्ग, अंडर-17, -65किग्रा. कुमीते फाइट, हिमांशु राज, बालक वर्ग, अंडर -17, -73किग्रा. कुमीते फाइट, नाशीर फिरोज,आशिफ अन्वर, सुरज कुमारभारतीय टीम के पदाधिकारी व खिलाड़ियो को रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स की कोच बबली सिंह,नितेश कुमार,उपासना आनंद,आदित्य कुमार व निर्मल राज के द्वारा तिरंगा झंडा देकर विदा किया गया व शुभकमनाए भी दी गईं।