हरियाणा में अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लटकी खतरे की तलवार...
हरियाणा में अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों पर खतरे की तलवार लटक रही है। दरअसल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी एक पत्र ने अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों की साँसे बढ़ा दी हैं।
अम्बाला (अंकुर कपूर) || हरियाणा में अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों पर खतरे की तलवार लटक रही है। दरअसल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी एक पत्र ने अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों की साँसे बढ़ा दी हैं। क्योंकि बोर्ड ने अपने पत्र में इन स्कूलों के लिए यह स्पष्ट लिखा है कि अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों के संबंद्धता के लिए आवदेन की अंतिम तिथि निदेशक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों की सूचि भेजने के बाद ही निर्धारित की जाएगी।
ऐसे में इन स्कूलों की समस्या को देखते हुए अब निजी स्कूलों की एसोसिएशन ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में केस दायर किया है। जिसके चलते हाईकोर्ट ने सरकार से ये जवाब माँगा है कि इन स्कूलों को मान्यता क्यों नहीं दी जा रही। वहीं निजी स्कूल एसोसिएशन के प्रधान सौरभ कपूर ने बताया कि ऐसे कई स्कूल है जिनकी वेरिफिकेशन विभाग ने 2003 या 2007 के बाद नहीं करवाई और इसीलिए इन स्कूलों को मान्यता नहीं मिल पाई।