संसद में हंगामा करने वाली नीलम के समर्थन में उतरी सुनैना!
चरखी दादरी || इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा इनेलो को गुंडों की पार्टी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि गुंडाें की पार्टी इनेलो व अभय चौटाला नहीं है बल्कि गुंडे तो जजपा वाले हैं। ये प्रदेश की जनता से धोखा करके भाजपा की गोद में बैठ गए ये गुंडागर्दी ही है।
चरखी दादरी || इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा इनेलो को गुंडों की पार्टी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि गुंडाें की पार्टी इनेलो व अभय चौटाला नहीं है बल्कि गुंडे तो जजपा वाले हैं। ये प्रदेश की जनता से धोखा करके भाजपा की गोद में बैठ गए ये गुंडागर्दी ही है। साथ ही उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल को स्व. देवीलाल की विचारधारा वाली असली पार्टी बताया और कहा कि दूसरे लोग ब्रांड का मिसयूज कर रहे हैं। दूसरे लोग जनता को ठगने के लिए ही ओरिजनल लेबल लगाकर घूम रहे हैं। समय आने पर जनता इसका जवाब वोट की चोट पर देगी।
दरअसल सुनैना चौटाला चरखी दादरी के पार्टी कार्यालय में महिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने 31 दिसंबर को जींद के उचाना में होने वाले महिला आक्रोश रैली का न्योता दिया। कहा कि महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ इनेलो के होने वाले आक्रोश सम्मेलन में अभय चौटाला की अगुवाई में प्रदेशभर की महिलाएं जुटेंगी और सरकार के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजाएंगी।
मीडिया से बात करते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि संसद में हंगामा करने वाली नीलम को इनेलो पार्टी का पूरा समर्थन है। इनेलो पूरी तरह से नीमल व उनके जैसे युवाओं के साथ है। कहा कि नीलम ने मजबूर होकर संसद में ऐसा करना पड़ा, सरकार किसी की सुनती नहीं तो युवा ऐसा की करेंगे। अभय चौटाला के अधिकारी की गर्दन पकड़कर काम करवाने के बयान पर सुनैना ने कहा कि अधिकारी काम करते नहीं जनता परेशान रहती है तो टेढी उंगली करके घी निकालना पड़ता है। अभय ने लोगों की समस्याओं को लेकर ही ऐसा कहा और उनका बयान सही है। उन्होंने जजपा काे ठगबंधन की पार्टी बताया और कहा कि लोगों को ठगकर अपना स्वार्थ साधने वालों को प्रदेश की जनता चुनाव में जवाब देगी। नैना चौटाला पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि नैना अपने हलका में ही विकास करवाने में असमर्थ रही तो प्रदेश का भला कैसे होगा।