किसानों के सामने गन्ना पिराई के लिए गहरायेगा बड़ा संकट...

हरियाणा के जींद जिले के गन्ना किसानों के लिए बड़ा संकट खड़ा होता दिखाई दे रहा है। दो साल पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जींद शुगर मिल की क्षमता 16 हज़ार क्विंटल से बढ़ाकर 22 हज़ार क्विंटल प्रतिदिन पिराई की घोषणा की थी लेकिन योजना आधार में लटकी हुई है। गौरतलब है कि गन्ना पिराई का सीजन दिवाली से एक सप्ताह पहले शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है जिसके चलते आज किसान शुगर मिल में लामबद्ध हुए । किसानों ने आरोप लगाया की अबकी बार गन्ना पिराई के लिए वो आखिर कहा जाए क्योंकि प्रोडक्शन भी ज्यादा होगा और किसानों ने गन्ना पिछले साल के मुकाबले ज्यादा एकड़ में उगाया है।