ग्रामीण रूटों पर रोडवेज बसें नहीं चलने से खफा विद्यार्थियों ने बस स्टैंड पर काटा बवाल
छात्र नेता व जिला पार्षद मोहित साहू की अगुवाई में दादरी के नगर परिषद कार्यालय में आधा दर्जन ग्रामीण रूटों के छात्र व छात्राएं एकत्रित हुए और बस पास बनवाने के बाद भी बसों का संचालन नहीं होने पर रोष जताया। इस दौरा छात्र-छात्राएं रोष प्रदर्शन करते हुए करते हुए बस स्टैंड पर पहुंचे और गेट को बंद करने का प्रयास किया।
चरखी दादरी || ग्रामीण रूटों पर आधा दर्जन गांवों के छात्र व छात्राओं को बस पास बनवाने के बाद भी रोडवेज बसें नहीं चलने से खफा होकर बस स्टैंड पर धरना देते हुए बवाल काटा। बस स्टैंड का गेट बंद करने को लेकर विद्यार्थियों की पुलिस से झड़प भी हुई। जिला पार्षद मोहित साहूं की अगुवाई में जहां रोडवेज अधिकारियों पर निजी बस संचालकों से पैसे लेने के आरोप लगाए वहीं मंगलवार तक ग्रामीण रूटों पर बसों का संचालन नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी। बता दें कि छात्र नेता व जिला पार्षद मोहित साहू की अगुवाई में दादरी के नगर परिषद कार्यालय में आधा दर्जन ग्रामीण रूटों के छात्र व छात्राएं एकत्रित हुए और बस पास बनवाने के बाद भी बसों का संचालन नहीं होने पर रोष जताया। इस दौरा छात्र-छात्राएं रोष प्रदर्शन करते हुए करते हुए बस स्टैंड पर पहुंचे और गेट को बंद करने का प्रयास किया। गेट बंद करने को लेकर मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उनको रोकने का प्रयास किया और झड़प भी हुई। इसी दौरान विद्यार्थियों ने बस स्टैंड के गेट पर ही बैठकर काफी देर तक बवाल काटते हुए रोष प्रदर्शन किया। काफी देर बाद रोडवेज अधिकारियों ने सोमवार से बसों का संचालन करने का आश्वासन दिया गया।
छात्र नेता व जिला पार्षद मोहित साहू ने बताया कि अनेकों बार रोडवेज जीएम को बसों का संचालन बारे ज्ञापन दे चुके हैं बावजूद इसके बसें नहीं चलाई गई। ऐसे में गांव रानीला, बास, बौंद कलां, सांजरवास सहित कई गांवों के छात्र व छात्राओं को पैसे देकर निजी वाहनों में सफर करना पड़ रहा है। आरोप लगाया कि रोडवेज जीएम द्वारा निजी बस संचालकों से पैसे लिए जा रहे हैं, इसलिए बसों का संचालन नहीं कर रहे। उन्होंने दावा किया कि रोडवेज जीएम द्वारा अपने स्वार्थ को लेकर विद्यार्थियों का भविष्य खराब कर रहे हैं। अगर मंगलवार तक बसों का संचालन नहीं किया तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।