विद्यार्थियों ने सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
संस्था के निदेशक मुफ्तलाल जाखड़ की अगुवाई में सफाई अभियान का शुभारंभ नगर परिषद चेयरमैन बक्शी सैनी ने कहा किया और कहा कि सफाई के प्रति लोगों को स्वयं जागरूक होना पड़ेगा। लोगों को समझना होगा कि वे अपने आसपास खुले में कूड़ा ना डालें।
चरखी दादरी || महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री से प्रेरणा लेते हुए टीबीएल संस्था के अलावा अन्य शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान चलाते हुए शहर के कई क्षेत्रों में सफाई की। साथ ही जागरूकता रैली के माध्यम से दादरी शहर के लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने अपने घरों के बाहर व आसपास के क्षेत्रों में प्रतिदिन सफाई करने का संकल्प भी लिया। संस्था के निदेशक मुफ्तलाल जाखड़ की अगुवाई में सफाई अभियान का शुभारंभ नगर परिषद चेयरमैन बक्शी सैनी ने कहा किया और कहा कि सफाई के प्रति लोगों को स्वयं जागरूक होना पड़ेगा। लोगों को समझना होगा कि वे अपने आसपास खुले में कूड़ा ना डालें। नगर परिषद चेयरमैन ने माना कि सफाई कर्मचारियों की कमी है बावजूद इसके लोग स्वयं सफाई करें तो गंदगी के ढेर नहीं लगेंगे। पुराने समय में भी लोग अपने लोग घरों के बाहर सफाई करते थे। उन्होंने लोगों को घरों के बाहर व आसपास सफाई करने की अपील करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया है। विद्यार्थी अन्नू ने बताया कि जागरूकता रैली के माध्यम से शहर में लगे गंदगी के ढेरों को उठाया और गंदगी नहीं फैलाने बारे जागरूक किया गया है। उन्होंने संकल्प लिया कि वे प्रतिदिन सफाई करेंगी और लोगों को लगातार जागरूक भी करेंगी।