हड़ताली आशा वर्कर्स ने सरकार को दी चेतावनी, 25 को जेल भरो आंदोलन शुरू

दादरी के लघु सचिवालय परिसर में आशाओं के धरने की अगुवाई प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश भैरवी ने की और इस दौरान 25 सितंबर को जेल भरो आंदोलन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। आशाओं ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया।

चरखी दादरी || सरकार पहले से ही जेलों में अपना प्रबंध कर लें, प्रदेशभर की आशा वर्कर्स 25 सितंबर को अपने जेल भरो आंदोलन के दौरान गिरफ्तारियां देंगी। इस बार सरकार फॉर्मेलिटी ना करें और आशाओं को जेल में भेजने का काम करें। प्रदेशभर की 2500 हड़ताली आशा वर्कर्स अपनी मांगों को पूरा हुए बिना काम पर नहीं लौटेंगी और आर-पार की लड़ाई लडेंगी। यह चेतावनी पिछले 46 दिनों से हड़ताल पर बैठी आशा वर्कर्स ने सरकार को दी। दादरी के लघु सचिवालय परिसर में आशाओं के धरने की अगुवाई प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश भैरवी ने की और इस दौरान 25 सितंबर को जेल भरो आंदोलन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। आशाओं ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया। साथ ही कहा कि उनकी प्रमुख मांगों में 26 हजार वेतन, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, रेगुलर कर्मियों की तर्ज पर भत्ता देने सहित 12 सूत्रीय मांगे शामिल हैं। उनकी हड़ताल के चलते जहां स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो रही हैं वहीं सरकार वार्ता का आश्वासन देने के बाद भी उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रही है। आशाओं ने स्पष्ट किया कि हम जेलों में जाने को तैयार हैं और सरकार को हमें जेल में डालने का शौक है तो वे पूरा करेंगी। हक मांगने के लिए आंदोलन करते हैं तो सरकार हिरासत मंे ले लेती है इस बार वे हिरासत में नहीं बल्कि जेलों में जाने के लिए तैयार हैं।