सोहना में लाखो खर्च कर बनाये जाएंगे सॉलिड वेस्ट मैनजमेंट सेड...

स्वच्छता मिशन भारत के तत्वाधान ब्लाक के 5 गांवों में गांवों में सोलीड वेस्ट मैनेजमेंट शेड का निर्माण कराया जाएगा ।इस प्रोजेक्ट में 19 लाख 50 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी। यह सेड़ गांव अभय पुर, दमदमा, दौलहा, खेड़ला व बहलपा में बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत 4 गांवों में कार्य शुरू कर दिया गया है ।

सोहना में लाखो खर्च कर बनाये जाएंगे सॉलिड वेस्ट मैनजमेंट सेड...

सोहना (संजय राघव) || स्वच्छता मिशन भारत के तत्वाधान ब्लाक के 5 गांवों में गांवों में सोलीड वेस्ट मैनेजमेंट शेड का निर्माण कराया जाएगा ।इस प्रोजेक्ट में 19 लाख 50 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी। यह सेड़ गांव अभय पुर, दमदमा, दौलहा,  खेड़ला  व  बहलपा में बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत 4 गांवों में कार्य शुरू कर दिया गया है ।वही गांव अभय पुर  में फॉरेस्ट विभाग की वजह से कार्य रुका हुआ है इस वेस्ट मैनेजमेंट शेड से पंचायतों को काफी आमदनी होने की उम्मीद है ।वही पंचायत गांव के प्रत्येक ग्रामीण से 50 रुपये वहन करेगी जिससे सैड में लगने वाले कर्मचारियों का वेतन दिया जाएगा। इस योजना से जहां ग्रामीण क्षेत्रों को पूरी तरह से गंदगी मुक्त किया जाएगा वहीं इसी कचरे को बेककर पंचायत को भी काफी फायदा होगा |

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सेद को लेकर गांव में कार्य शुरू किया गया है यह शेड पंचायत की करीब110 वर्ग जमीन पर बनाए जाएंगे। इन सभी शेड्स में नौ अलग-अलग खाने बनाए जाएंगे । जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान गत्ते, कांच , प्लास्टिक व सभी कचरे को अलग-अलग रखा जाएगा ।

सैड में पांच वर्मिंग पोस्ट भी तैयार की जाएंगी। जिससे गांवों से आने वाले पशुओं के गोबर से खाद तैयार की जाएगी। हालांकि इस योजना को फिलहाल 5 गांव में  शुरु किया गया है लेकिन जल्द ही सोहना की सभी पंचायतों  में इस तरह के शेड तैयार किए जाएंगे  ताकि गांवों को पूरी तरह से स्वच्छ बनाया जा सके |