सोहना : कोरोना की आड़ में भागेंगी टी बी...
कोरोना की आड़ में अब टीबी को भगाने का प्रयास स्वास्थ विभाग कर रहा है विभाग का मानना है कि करो ना की वजह से लोगों में सोशल डिस्टेंस है मास्क का चलन हो गया है जिसका टीवी के फैलने पर काफी रोक लगेगी।
सोहना (संजय राघव) || कोरोना की आड़ में अब टीबी को भगाने का प्रयास स्वास्थ विभाग कर रहा है विभाग का मानना है कि करो ना की वजह से लोगों में सोशल डिस्टेंस है मास्क का चलन हो गया है जिसका टीवी के फैलने पर काफी रोक लगेगी। इसी को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग सोशल वर्कर व आशा वर्कर को लेकर गांव गांव जाकर अभियान चलाएगा। विभाग की माने तो पिछले वर्ष के मुताबिक इस वर्ष टीवी के कम मरीज सामने आए हैं जो कि स्वास्थ्य भाग के लिए शुभ संकेत दिखाई दे रहे हैं । इसी को लेकर सोहना के नागरिक हस्पताल में निक्षेय दिवस का आयोजन किया गया । इसमें बतया गया कि पिछले वर्ष गुड़गांव जिले में सात हजार टीवी के मरीज थे लेकिन अब तक इस वर्ष में 4774 टीवी के मरीज सामने आए हैं |
इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विजय ने बताया कि 2025 तक टीवी को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य बनाया हुआ है ।जिसको लेकर विभाग आम सोशल वर्कर व आशा वर्कर को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी के लिए सरकार अब 2018 के बाद आने वाले टीवी के मरीजों को प्रतिमाह ₹500 पोषण भत्ता देगी जो कि ऑनलाइन उसके खाते में जाएंगे ।वही अधिकारी ने बताया कि जो मरीज निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे है उसे भी इस ₹500 का भुगतान किया जाएगा ।वहीं उसे दवाइयां भी मुफ्त में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि करोना के बाद लोगों में सोशल डिस्टेंस व मास्क की आदत बनी है जिससे टीबी के मरीजों में कमी आने की संभावना जताई जा रही है। वही यह एक अच्छा मौका है कि हम इस गंभीर बीमारी से निपटारा पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक गुड़गांव जिले में पोषण भत्ते के लिए 1 करोड़ 25लाख रुपये मरीजों को दिए जा चुके हैं