सोहना : खेतों में पानी लगाने गए युवक को आधा दर्जन युवकों ने बेरहमी से पीटा...
सोहना में एक बार फिर दबंगों की बदमाशी देखने को मिली है जहां पर खेतों में पानी लगाने गए एक युवक को आधा दर्जन युवकों ने बेरहमी से पीटा हालत यह थी के युवक को आरोपियों ने माचिस की तिल्ली से जलाया व उसकी कमर पर ईंट पत्थरों से वार किया।
सोहना (संजय राघव) || सोहना में एक बार फिर दबंगों की बदमाशी देखने को मिली है जहां पर खेतों में पानी लगाने गए एक युवक को आधा दर्जन युवकों ने बेरहमी से पीटा हालत यह थी के युवक को आरोपियों ने माचिस की तिल्ली से जलाया व उसकी कमर पर ईंट पत्थरों से वार किया। घायल युवक ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसकी रस्सी से गर्दन दबाने की भी प्रयास किया। युवक को बेरहमी से क्यों पीटा गया यह पुलिस जांच में सामने आएगा। वही परिजनों ने घायल युवक को सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर वह उपचाराधीन है। दूसरी तरफ पुलिस मामले की जांच कर रही है |
जानकारी के अनुसार दुर्गा कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय संदीप ने बताया कि उसने पास एक पास में ही कुछ खेत बटाई पर ले रखे हैं । वह अपने खेतों में सुबह के समय जब पानी लगाने के लिए गया उस समय उसके पड़ोस में रहने वाले आधा दर्जन युवकों ने उसे दबोच लिया । आरोपियों ने बेरहमी से उसे पीट पीट कर घायल कर दिया। घायल युवक ने बताया कि आरोपियों ने उसके हाथों को माचिस की तीलियों से जला दिया व ईट लेकर उसके कमर पर लगातार वार किए ।वहीं आरोपियों ने एक रस्सी से उसके गले को दबाने का भी प्रयास किया ।पीड़ित ने बताया कि सभी आरोपी पड़ोस में रहने वाले हैं उनके साथ उनका कोई पुरानी रंजिश नहीं है इस मामले में घायल युवक को सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है |