भाजपा के महासंपर्क अभियान के तहत भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा सामाजिक सम्मेलन का आयोजन
सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ एवं विशिष्ट अतिथि भिवानी-महेंद्रगढ़ से लोकसभा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के सुपुत्र मोहित चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़, प्रदेश सचिव भाजपा ओबीसी मोर्चा व जिला प्रभारी मुकेश राठौड़ ने शिरकत की।
भिवानी || प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के सुशानकाल पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा एक माह तक महाजनसंपर्क अभियान चलाया गया। जिसके तहत प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लागू की गई योजनाओं एवं नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया। इसी कड़ी में भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित सैनी धर्मशाला में रविवार को सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ एवं विशिष्ट अतिथि भिवानी-महेंद्रगढ़ से लोकसभा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के सुपुत्र मोहित चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़, प्रदेश सचिव भाजपा ओबीसी मोर्चा व जिला प्रभारी मुकेश राठौड़ ने शिरकत की। कार्यक्रम के संयोजक भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य एवं चरखी दादरी जिला प्रभारी अधिवक्ता धीरज सैनी रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा ने की। इस दौरान मंच का संचालन भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री राजकुमार सैनी ने किया।
जिलाध्यक्ष शंकर धूपड़ ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान के तहत 220 करोड़ से अधिक कॉविड वैक्सीन डोज देश में लोगों को दिए गए। जिससे कि देश में इस महामारी से बचाव हो सका। उन्होंने कहा कि इंद्रधनुष के तहत 5.5 करोड़ से अधिक माता और बच्चों को टीको की सुरक्षा मिली। सांसद धर्मवीर सिंह के पुत्र मोहित चौधरी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 9.6 करोड एलपीजी कनेक्शन मोदी सरकार के द्वारा दिए गए। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 3.03 करोड महिलाओं को सहायता उपलब्ध कराई गई।