कौशल रोजगार निगम बनेगा सरकार के गले की फांस
कौशल रोजगार भंग करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, वेतन भत्तों सहित अनेक मांगों को लेकर प्रदेशभर के सफाई कर्मचारी 25 सितंबर से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इसी कड़ी में सफाई कर्मचारियों ने दादरी नगर परिषद कार्यालय परिसर में धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया।
चरखी दादरी || पिछले 25 सितंबर से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे नगर परिषद के सफाई कर्मचारी अब कौशल रोजगार निगम को भंग करवाने के खिलाफ काले झंडों पर उल्टी झाड़ू लेकर सड़कों पर उतरे। कर्मचारियों ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान निर्णय लिया कि 15 अक्टूबर को रोहतक में आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी और उसी दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल का भी निर्णय लिया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर दूसरे विभागों के कर्मचारी भी उनके समर्थन में उतरेंगे। बता दें कि कौशल रोजगार भंग करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, वेतन भत्तों सहित अनेक मांगों को लेकर प्रदेशभर के सफाई कर्मचारी 25 सितंबर से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इसी कड़ी में सफाई कर्मचारियों ने दादरी नगर परिषद कार्यालय परिसर में धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया। प्रधान सूरज कुमार की अगुवाई में कर्मचारियों ने काले झंडों व उल्टी झाड़ू के साथ शहर में प्रदर्शन करते हुए सरकार को सीधे रूप से बड़ा आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी। प्रधान सूरज कुमार ने बताया कि सरकार से समझौता वार्ता होने के बाद भी उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है। ऐसे में अब 15 अक्टूबर को रोहतक में आगामी आंदोलन को लेकर मंथन किया जाएगा।