बरसात से कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल में मारकंडा नदी में पानी से बाढ़ जैसे हालात
रुक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल में मारकंडा नदी में पानी से बाढ़ जैसे हालात,खतरे के निशान से ऊपर चल रही ऋषि मारकंडा नदी में 47 हजार 495 क्यूसिक पानी बह रहा है और फिलहाल जलस्तर बढ़ रहा है ,मारकंडा नदी का पानी गांव रावा के पास बराड़ा रोड क्रॉस करके रावा वाली साइड से बराड़ा और लाडवा रोड के बीच गावो में घुसना शुरू जबकि अन्य दर्जन भर गांवों में भी बाढ़ का खतरा
कुरुक्षेत्र || शाहबाद उपमंडल में मारकंडा नदी में पानी से बाढ़ जैसे हालात,खतरे के निशान से ऊपर ऋषि मारकंडा नदी में 47 हजार 495 क्यूसिक पानी बह रहा है और फिलहाल जलस्तर बढ़ रहा है ,मारकंडा नदी का पानी गांव रावा के पास बराड़ा रोड क्रॉस करके रावा वाली साइड से बराड़ा और लाडवा रोड के बीच गावो में घुसना शुरू जबकि अन्य दर्जन भर गांवों में भी बाढ़ का खतरा।
धर्मनगरी में शनिवार से हो रही बरसात से कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल में मारकंडा नदी में पानी से बाढ़ जैसे हालात,खतरे के निशान से ऊपर चल रही ऋषि मारकंडा नदी में 47 हजार 495 क्यूसिक पानी बह रहा है और फिलहाल जलस्तर बढ़ रहा है ,मारकंडा नदी का पानी गांव रावा के पास बराड़ा रोड क्रॉस करके रावा वाली साइड से बराड़ा और लाडवा रोड के बीच गावो में घुसना शुरू जबकि अन्य दर्जन भर गांवों में भी बाढ़ का खतरा।
एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने बाढ़ में फसे लोगो को निकालने की भी पर्याप्त व्यवस्था का दावा किया है इसलिए गांव डाडलु, पाडलु, दामली, रावा, मामुमाजरा, कलसाना, मुगलमाजरा, कठवा, तंगोर, गुमटी, राम नगर, मलिकपुर और डेरा बाजीगर के सरपंचो/पंचो की यह जिम्मेदारी है कि वह हर समय सतर्क रहे और बाढ़ में फसे लोगो की जानकारी प्रशासन को दे वहीं फसे लोगो के लिए हेल्पर्स सोसायटी ने खाने की भी पर्याप्त वयवस्था कर दी है।