सिख सिंबल खंडे को अंडर गारमेंट पर छापने से गांधीनगर थाने पर सिख लोगों का प्रदर्शन!
दिल्ली || राजधानी दिल्ली के एशिया की सबसे बड़ी होलसेल मार्केट गांधीनगर के सुभाष रोड के एक दुकानदार ने महिलाओं के अंडरगारमेंट पर सिख समुदाय के सिम्बल खंडा को छाप दिया जिससे सिख समुदायों की आस्था से खिलवाड़ किया गया है|
दिल्ली || राजधानी दिल्ली के एशिया की सबसे बड़ी होलसेल मार्केट गांधीनगर के सुभाष रोड के एक दुकानदार ने महिलाओं के अंडरगारमेंट पर सिख समुदाय के सिम्बल खंडा को छाप दिया जिससे सिख समुदायों की आस्था से खिलवाड़ किया गया है| जब इस बात का सिखो को पता चला तब तो सिख समुदायों के लीगो ने उस दुकानदार को समझाया कि ये अंडरगारमेंट की सेल मत करो क्योंकि आस्था पर खिलवाड़ किया जा रहा है और एक महिलाओं के अंडरवियर कपड़ों पर सिख समुदायों का खंडा साहब का चिन्ह छापा हुआ था जब एक सिख को पता चला की दुकान पर ऐसी चीज बिक्री रही हैं तब दुकानदार के पास पहुंचे तो दुकानदार ने उनके साथ भी बदतमीजी की जिसके बाद पीसीआर कॉल की गई।
गांधीनगर पुलिस टीम आई और दुकानदार को हिरासत में लेकर सारा माल अपने कब्जे में ले लिया सिख समुदाय के लोगों ने यह अपील की है कि उसे शख्स पर सख्त कार्रवाई की जाए और ऐसी धारण लगाई जाए जो कि नॉन बेलेबल हो और जहां पर भी यह माल बन रहा है दुकानदार के साथ-साथ उसे फैक्ट्री पर भी कार्रवाई होनी चाहिए बरहाल इस मामले पर दुकानदार से पूछताछ जारी है।थाना गांधीनगर में आईपीसी की धारा 295A के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.