रोहतक के डी पार्क के सामने लगाया दुकानदारों ने जाम ।
दीपावली के त्यौहार को देखते हुए शहर में जाम की स्थिति ना बने इस लिए नगर निगम की टीम अलर्ट हो गई है ओर जगह- जगह जाकर दुकानों के आगे फड़ी लगाने वालों के चालान कटे जा रहे हैं । दुकानदारों का आरोप है कि अब उन्होंने लाखो रुपये का सामान खरीद लिया है । अब नगर निगम अधिकारी आकर उनकी दुकानों को हटा रहे हैं इसलिए उन्होंने मजबूरन होकर आज रोड पर आकर 1 घंटे का जाम लगाना पड़ा।
Delhi || Abhay || रोहतक शहर के नगर निगम अधिकारी शिव कुमार सैनी ने बताया कि दीपावली के त्योहार को देखते हुए शहर में कई जगह अतिक्रमण की स्थिति बनी हुई है और शहर में जाम लग जाता है। जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है । शहर के मैन बाजार किला रोड, शौरी, मार्केट, रेलवे रोड, भिवानी स्टैंड, व डी पार्क पर दुकानदार अपनी दुकानों के आगे फड़ी लगाते हैं । जिसके कारण शहर में जाम लग जाता है उसी को देखते हुए दुकानदारों से अपील की गई है कि दुकानों के आगे रोड पर फड़ी ना लगाएं अन्यथा चालान काटे जाएंगे । उसी कड़ी में आज नगरनिगम की टीम डी पार्क पर पहुंची हैं। दुकानदारों को समझाया गया है अब दुकानों के आगे सिर्फ एक ही बेंच लगेगा जिससे जाम की स्थिति ना बने और वह भी अपना सामान आराम से बेच सकें हालांकि प्रशासन ने त्यौहार को देखते हुए पहले ही शहर में तीन चार जगह चिन्हित की हुई है जहां पर वह अपना सामान बेच सकते हैं। वहीं डी पार्क पर बनी मार्केट के प्रधान अजय धनखड़ का कहना है कि उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से तोहार से पहले ही मुलाकात की थी और उन्हें परियों के बारे में अवगत कराया था लेकिन समय रहते प्रशासन ने सुध नहीं ली अब जब व्यापारियों ने लाखों रुपए का माल खरीद लिया है तो उनके चालान काटे जा रहे हैं । जिसका विरोध कर डी पार्क के सामने 1 घंटे का जाम लगाया था लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने आकर जाम को खुलवा दिया और उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी इसलिए जाम को खोल दिया गया ।