कुरुक्षेत्र में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर साहिब ने अपने दफ्तर की की शुरुआत

हरियाणा के गुरुद्वारों का प्रबंध एचएसजीपीसी के अधीन आने के बाद कुरुक्षेत्र में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर साहिब ने अपने दफ्तर की की शुरुआत, जल्द ही एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी कुरुक्षेत्र में करेगे एक बड़ा समागम।शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर साहिब हरियाणा में जल्द शुरू करेगी दुबारा धर्म प्रचार।

कुरुक्षेत्र || हरियाणा के गुरुद्वारों का प्रबंधन हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन होने के बाद आज शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर साहिब ने कुरुक्षेत्र में अपने कार्यालय की आज शुरुआत की। एसजीपीसी का यह हरियाणा में मुख्य कार्यालय होगा जहां से पूरे प्रदेश में धर्म प्रचार व दूसरी गतिविधियों को लेकर रणनीति तैयार होगी। जिसकी शुरुआत जल्द ही कुरुक्षेत्र में एक बड़ा समागम कर की जाएगी इस समागम में हरजिंदर सिंह धामी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान खुद शामिल रहेंगे।
इसी विषय को लेकर आज बलदेव सिंह कैमपुर ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नए कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता की उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य धर्म प्रचार करना है और हरियाणा में धर्म प्रचार को तेज करने के लिए इस कार्यालय की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि जब से हरियाणा के गुरुद्वारों का प्रबंधन हरियाणा कमेटी के दिन हुआ है तब से हरियाणा में उनकी कमेटी अपनी कोई भी गतिविधि नहीं कर पा रही थी लेकिन आप कार्यालय की शुरुआत हुई है जिसके बाद सभी गतिविधियों को फिर से शुरू किया जाएगा।