टिकट वितरण में गंभीर धांधली , माली व बागरी समाज ने किया भाजपा का बहिष्कार
नगरीय निकाय निर्वाचन को लेकर तराना में पार्षद प्रत्याशियों को भाजपा से टिकट न मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं में बगावत के सुर देखे जा सकते है , जो व्यक्तिविशेष द्वारा नही होकर सामाजिक स्तर पर भारतीय जनता पार्टी का विरोध बढ़ता जा रहा है।
Ujjain (Manish Rathod) || नगरीय निकाय निर्वाचन को लेकर तराना में पार्षद प्रत्याशियों को भाजपा से टिकट न मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं में बगावत के सुर देखे जा सकते है , जो व्यक्तिविशेष द्वारा नही होकर सामाजिक स्तर पर भारतीय जनता पार्टी का विरोध बढ़ता जा रहा है। दिनांक 16 जुलाई को पार्टी पर आरोप लगाते हुए वार्ड क्रमांक 15 से हरिजन समाज के युवक तराना निर्वाचन अधिकारी से मिलने पहुंचे और समाज के सुरेश बागरी का निर्दलीय नामांकन दाखिल किया इसी कड़ी में 17जुलाई को भी माली समाज द्वारा भारतीय जनता पार्टी का बहिस्कार करते हुए वार्ड क्रमांक 12वार्ड क्रमांक 14 वार्ड क्रमांक 8 से माली समाज ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया |
समाज जनों का आरोप है की पठ्ठा वाद को आगे बढ़ाते हुए v पैराशूट से 4 माह पूर्व जो भाजपा में आया है पार्टी द्वारा उनको टिकट दिया है जिसका नतीजा भी भारतीय जनता पार्टी को भुगतना पड़ेगा , खेर देखना होगा कि भाजपा की अंतर्कलह से किस प्रकार से पार्टी v 15,वार्ड प्रभावित होते है।