पैसे लौटाने की बात कह कर भेजे चार लिंक,राजधानी मे ठगी अब पुलिस की गिरफ्त मे।
200 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी करने वाले दो भाई गिरफ्तार, हर माह बदला करते थे ठगी का तरीका आरोपी 3 सालो में 200 से ज्यादा लोगों को बना चुके थे अपनी ठगी का शिकार।बहुतों को लुटा अब जेल मे।
Delhi || Ketan ||आरोपी 3 साल में 200 से ज्यादा लोगों को ठग चुके थे। उनका ठिकाना उत्तर प्रदेश मे राजस्थान और हरियाणा की सीमाओं से कुछ ही KM दूर था। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी इन्ही राज्यों में अपना ठिकाना बदलते थे।उत्तर-पश्चिमी जिले की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने दो ठगों को पकड़ा। दोनों आपस मे निकले सगे भाई। आरोपियों की पहचान मथुरा के मडौरा गांव के मुस्तकीम व इरशाद खान के रूप में हुई है। आरोपियों के पास तीन मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।पुलिस अधिकारी ने बताया,कि,जुलाई में साइबर थाना को जहांगीरपुरी के शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके नंबर पर एक युवक ने फोन किया था। आरोपी ने अपने-आप को उसके पिता का दोस्त बता रहा था और कहा कि उसने उनके पिता से 25 हजार रुपये उधार लिए थे। अब वह उन पैसों को लौटाना चाह रहा है। ऐसे में उसने शिकायतकर्ता के फोन पर एक-एक बार करके चार लिंक भेजे। जब शिकायतकर्ता ने लिंक पर क्लिक किया तो उसके बैंक अकाउंट से 93,000 रुपये कट गए।हर महीने खोज लेते थे लोगों को ठगी लगाने का तरीका पुलिस ने तकनीकी निगरानी से आरोपियों के बैंक खातों का पता लगाया व आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करते समय आरोपियों ने खुलासा किया की उन्होंने 3 सालो में 200 से अधिक लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है।