स्कूल नहीं होगा अपग्रेड जब तक छात्र सड़क किनारे करेंगे पढ़ाई...
स्कूली विवाद को लेकर गांव दमदमा में आयोजित पंचायत में निर्णय लिया गया कि जब तक गांव का स्कूल अपग्रेड नहीं किया जाएगा जब तक कोई भी छात्र किसी भी स्कूल में प्रवेश नहीं करेगा। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी जब तक गांव दमदमा के छात्र-छात्राएं टेंट लगाकर सड़क के किनारे ही पढ़ाई करेंगे ।हालांकि स्कूली विवाद को लेकर शुक्रवार को शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने ग्रामीणों से छात्र छात्राओं को स्कूल भेजने का आग्रह किया था।
Ambala, Haryana (Ankur Kapoor) || स्कूली विवाद को लेकर गांव दमदमा में आयोजित पंचायत में निर्णय लिया गया कि जब तक गांव का स्कूल अपग्रेड नहीं किया जाएगा जब तक कोई भी छात्र किसी भी स्कूल में प्रवेश नहीं करेगा। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी जब तक गांव दमदमा के छात्र-छात्राएं टेंट लगाकर सड़क के किनारे ही पढ़ाई करेंगे ।हालांकि स्कूली विवाद को लेकर शुक्रवार को शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने ग्रामीणों से छात्र छात्राओं को स्कूल भेजने का आग्रह किया था। उसी को लेकर गांव दमदमा में एक महापंचायत का आयोजन किया गया ।इस महापंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक उनका स्कूल अपडेट नहीं होगा जब तक कोई भी छात्र गांव अभय पुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जाकर शिक्षा ग्रहण नहीं करेगा ना ही किसी अन्य स्कूल में भी दाखिला लेगा। सभी बच्चे रोजाना सड़क के किनारे लगे टेंट पर बैठकर अपनी पढ़ाई पूरा करेंगे ।गौरतलब है कि सोमवार को गांव अभय पुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कुछ शरारती तत्वों ने कक्षाओं में जाकर छात्र छात्राओं के साथ मारपीट की थी ।उसी दिन से लेकर शनिवार तक गांव दमदमा के छात्र-छात्राएं सड़क के किनारे टेंट लगाकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं...