ओवरफ्लो होने से सतनाली डिस्ट्रीब्यूटरी टूटी, सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूबी
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह नहर टूटने की सूचना मिली थी जिसके बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी व एसडीएम नवीन कुमार मौके पर पहुंचे और राहत का कार्य शुरू किया। गांव पालड़ी के सरपंच राजेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थी जिसके बाद सिंचाई विभाग के जेई को सूचना दी गई।
चरखी दादरी || जिले के गांव पालड़ी के समीप सतनाली डिस्ट्रीब्यूटरी टूटने के चलते बड़ा कटाव बन गया। ओवरफ्लो होने के चलते नहर टूटने से आसपास की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। नहर टूटने की सूचना पर किसानों ने प्रशासन को अवगत करवाया। एसडीएम नवीन कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और नहर पाटने के निर्देश दिए। वहीं किसानों ने बताया कि फसलों में पानी भरने से भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह नहर टूटने की सूचना मिली थी जिसके बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी व एसडीएम नवीन कुमार मौके पर पहुंचे और राहत का कार्य शुरू किया। गांव पालड़ी के सरपंच राजेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थी जिसके बाद सिंचाई विभाग के जेई को सूचना दी गई। उसके बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी व एसडीएम नवीन कुमार मौके पर पहुंचे और जल्द से जल्द राहत कार्य शुरू करने के आदेश दिए गए। सरपंच राजेन्द्र सिंह ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि किसानों की जलभराव से खराब हुई फसलों का उचित मुआवजा दिया जाए ताकि किसानों को फसलों में हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई हो सके।