सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ने जारी की रिपोर्ट 2020-21 में हुआ इतना मुनाफा...
बैंक में 2021-22 में 140.73 करोड रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है यही नहीं बैंक के अध्यक्ष प्रणव कुमार मोहंती ने कहा है कि बैंक कृषि और व्यापार के क्षेत्र में कदम बढ़ा रहा है और गांव व शहर में 15 नई ब्रांच खोलने जा रहा है ...
Rohtak, Haryana Harshvardhan) || रोहतक सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक की है जिसमें बैंक में 2021-22 में 140.73 करोड रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है यही नहीं बैंक के अध्यक्ष प्रणव कुमार मोहंती ने कहा है कि बैंक कृषि और व्यापार के क्षेत्र में कदम बढ़ा रहा है और गांव व शहर में 15 नई ब्रांच खोलने जा रहा है रोहतक के सेक्टर 3 में बैंक के अध्यक्ष प्रणव कुमार मोहंती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वित्त वर्ष 2021 22 के आंकड़े सार्वजनिक किए हैं जिसमें बैंक की तरफ से कहा गया है कि उन्हें इस वित्त वर्ष में 140.73 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। बैंक के अध्यक्ष प्रणव कुमार मोहंती ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक कुल व्यवसाय 28338 करोड रुपए से बढ़कर ₹30369 हो गया है जो उनके लिए हर्ष की बात है।प्रणव कुमार मोहंती ने बताया कि बैंक को आम लोगों तक पहुँचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और 15 नई ब्रांच शहर और गांव में खोली जाएगी। गौरतलब है कि सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष प्रणव कुमार मोहंती ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक का लक्ष्य कुल व्यवसाय को 35000 करोड करना है।