सोहना में जमीनी विवाद पर सरपंच व पूर्व सरपंच गुटों में भिड़ंत...

गॉव ठेठडबादशाहपुर में रास्ते के विवाद को लेकर सरपंच गुट व पूर्व सरपंच गुट में आपसी भिड़ंत हो गई ।इस भिड़ंत में दोनों गुट की तरफ से लोगों को मामूली चोटें आई बताया जा रहा है |

सोहना में जमीनी विवाद पर सरपंच व पूर्व सरपंच गुटों में भिड़ंत...

सोहना (संजय राघव) || गॉव ठेठडबादशाहपुर में रास्ते के विवाद को लेकर सरपंच गुट व पूर्व सरपंच गुट में आपसी भिड़ंत हो गई ।इस भिड़ंत में दोनों गुट की तरफ से लोगों को मामूली चोटें आई बताया जा रहा है किस सरपंच जेसीबी से रास्ते को बनवा रहा था वहीं पूर्व सरपंच ने सरपंच पर खेतों पर कब्जा करने का आरोप लगाया ।जिसको लेकर दोनों गुटों में भिड़ंत हो गई ।पुलिस ने दोनों ही गुटों के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी |

मामला गांव ठेठड बादशाहपुर का है जहां पर जब आज सरपंच पति जेसीबी से रास्ते को बनवा रहा था। उसी दौरान इसका विरोध पूर्व सरपंच ने किया वे दोनों ही गुटों की तरफ लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए। आपस में मारपीट शुरू हो गई हो गई ।जिसमें एक युवक को चोटें लगी जिसे लगी  जिसे सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया और सरपंच ने बताया कि सरपंच रास्ता बनाने की फिराक में उनके खेतों पर कब्जा कर रहा है। वहीं दूसरे गुट का कहना है की यह पंचायती रास्ता है जिसे बनाया जा रहा है इस पर कोई स्टे भी नहीं है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही गुटों को शांत किया वही दोनों के बयान पर पुलिस मामले की जांच कर रही है