सांगवान खाप ने सद्भभावना मीटिंग कर नूंह दंगों को लेकर जताया रोष

उन्होंने कहा कि सरकार ने एक सोची समझी रणनीति के तहत दंगे करवाकर धर्म के नाम पर आपसी भाईचारे में जहर घोलने का काम किया है। लेकिन वे इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका भाईचारा कायम हैं और वे मुस्लिम समुदाय के साथ किसी भी प्रकार ज्यादती नहीं होने देंगे।

चरखी दादरी || खेड़ी बूरा के सांगू धाम पर सांगवान खाप चालीस द्वारा सद्भावना मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें नूंह दंगों को लेकर रोष जताया गया और सभी धर्म के लोगों में भाईचारा कायम रखने पर जोर दिया गया। साथ ही निर्णय लिया कि सांगवान खाप मुस्लिम समुदाय के साथ किसी भी प्रकार ज्यादती नहीं होने देगी। साथ ही सरकार को चेतावनी दी की यदि भविष्य में इस प्रकार के दंगे करवाकर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया तो सभी वर्ग व समुदाय के लोग सरकार का डटकर विरोध करेंगे।

बता दे कि चरखी दादरी जिले के गांव खेड़ी बूरा स्थित सांगू धाम पर सांगवान खाप चालीस के सचिव नरसिंह डीपी की अध्यक्षता में खाप प्रतिनिधियों की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में खाप सचिव नरसिंह ने कहा कि यह सद्भावना मीटिंग है। जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी शिरकत की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक सोची समझी रणनीति के तहत दंगे करवाकर धर्म के नाम पर आपसी भाईचारे में जहर घोलने का काम किया है। लेकिन वे इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका भाईचारा कायम हैं और वे मुस्लिम समुदाय के साथ किसी भी प्रकार ज्यादती नहीं होने देंगे। साथ ही सरकार को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस प्रकार के दंगे करवाकर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया तो सभी वर्ग व समुदाय के लोग सरकार का डटकर विरोध करेंगे।