अशोक चक्र विजेता शहीद लैफ्टिनेंट नवदीप सिंह की शहादत को नम आंखों से किया गया नमन...
जम्मू-कशअमीर के बांदीपुर जिले के गुरेज सैक्टर में 12 आतंकियों को मारकर शहादत का जाम पीने वाले भारतीय सेना के 15 मराठा लाइट इन्फैंट्री के अशोक चक्र विजेता शहीद लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह का 9वां श्रद्घांजलि समारोह 15 डी.ओ.यू यूनिट के कमांडिग अफसर कर्नल जगमोहन शर्मा की अध्यक्षता में मोहल्ला संत नगर स्थित शहीद के निवास स्थान पर आयोजित किया गया।
श्रद्घांजलि समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर मोहम्मद इश्फाक ने कहा कि सदियों की गुलामी के बाद देश को जो स्वर्णिम आजादी मिली, उसके पीछे कुर्बानियों का लम्बा इतिहास रहा ह तथा उस आजादी की गरिमा को बहाल रखने हेतु शहीद लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह जैसे जांबाज सैनिक आज भी अपने बलिदान देकर राष्ट्र की एकता व अखंडता को बरकरार रख रहे है।
उन्होंने कहा कि हमें अपने शहीदों के साथ-साथ सेना में देश सेवा कर रहे सैनिकों को भी पूरा सम्मान देना चाहिए, जो कठिन परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी को बाखूबी से निभाते हुए दुश्मन की हर चुनौती का सामना कर रहे है।