मथुरा में गोवंश की मृत्यु एवं गौशाला की व्यवस्था को लेकर संत और युवा बैठे आमरण अनशन...
मथुरा के अन्तर्गत छाता तहसील के गांव तरौली मैं स्वामी बाबा गौशाला पर राष्ट्रीय महाराणा प्रताप युवा सेना साधु व गौ रक्षा दल द्वारा गोवंश की मृत्यु एवं गौशाला की व्यवस्था को लेकर किया गया आमरण अनशन।
मथुरा (मदन सारस्वत) || गांव तरौली में स्वामी बाबा गौशाला पर पूर्व में हुए गोवंश की मृत्यु एवं भूख से तड़प तड़प कर गायों के मरने का जो मामला था उस संबंध में आज राष्ट्रीय महाराणा प्रताप युवा सेना, गौ रक्षा दल व साधु संतों द्वारा आज गांव तरौली में स्वामी बाबा मंदिर के परिसर में आमरण अनशन किया गया |
जो कि लगभग 5 घंटे के करीब चला जब इस अनशन की खबर स्थानीय प्रशासन को लगी तो फौरन छाता उप जिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य व क्षेत्राधिकारी छाता जगदीश कालीरमन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे छाता उप जिलाधिकारी द्वारा अनशन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया व उनको आश्वासन दिया कि उनकी जो भी मांगे हैं उनका जल्द ही निवारण किया जाएगा। कमेटी का गठन होने के बाद तुरंत मामले को संज्ञान में लिया जाएगा व आगे से ऐसी कोई भी समस्या उत्पन्न नहीं होगी और गौशाला में जो गाय हैं उनकी पूरी देखरेख की जाएगी।