सदर पुलिस थाना ने डोडा पोस्त लेकर भाग रहे चार आरोपियों को काबू किया
सदर थाना पुलिस के एएसआई संदीप कुमार की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि महेंद्रगढ़ के समीप कुछ तस्करों ने मादक पदार्थ कंटेनर से इको गाड़ी में रख लिया लेकर महेंद्रगढ़ के रास्ते दादरी से होते हुए रोहतक जाएंगे। इसी दौरान पुलिस टीम ने गांव घसोला के समीप कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को डोडा पोस्त के साथ काबू किया।
चरखी दादरी || पुलिस से बचने के लिए कंटेनर से इको गाड़ी में डोडा पोस्त लेकर भाग रहे इको सवार चार युवकों ने दादरी सदर थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे 148बी पर गांव घसोला के समीप काबू किया है। पुलिस ने कार की डिग्गी से 29 किलो डोडा पोस्त बरामद करते हुए चार युवकों को काबू करते हुए कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपितों ने मादक पदार्थ राजस्थान के चितौड़गढ़ से कैन्टर में लोड किया था और पुलिस से बचने के लिए केंटर से इको गाड़ी में रख दिया और रोहतक में बेचने की फिराक में थे। सदर थाना पुलिस के एएसआई संदीप कुमार की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि महेंद्रगढ़ के समीप कुछ तस्करों ने मादक पदार्थ कंटेनर से इको गाड़ी में रख लिया लेकर महेंद्रगढ़ के रास्ते दादरी से होते हुए रोहतक जाएंगे। इसी दौरान पुलिस टीम ने गांव घसोला के समीप कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को डोडा पोस्त के साथ काबू किया। डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस ने इको गाड़ी की डिग्गी से 29 किलो डोडा पोस्त बरामद करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तारी किया है। आरोपियो की पहचान अंकुर पुत्र प्रदीप व नितिन पुत्र सोमेश निवासी करोथा जिला रोहतक, भुपेन्द्र पुत्र प्रताप निवासी रानीला व इरसाद पुत्र जिमील वासी लिहंगा खुर्द थाना पुन्हाना जिला नुंह के रुप में हुई है। इस मामले में थाना सदर दादरी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करते हुए रिमांड पर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।